India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। परिवार बिहार के सीतामढी का रहने वाला था। सभी लोग अर्टिगा कार में सवार होकर किसी काम से यूपी के प्रयागराज जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।
शनिवार देर रात हुई भीषण हादसा
घटना गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे की है। यह हादसा शनिवार देर रात 2:30 बजे हुआ। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहां उनका इलाज जारी है।
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया, मृतकों में अनिल शर्मा, गजाधर शर्मा, जवाहर शर्मा, सोनम, गौतम और रिंकी शामिल हैं। वहीं, घायलों में मीना शर्मा, युग शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं ट्रक चालक और उसका साथी मौके से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मौके से ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा काफी भीषण था। शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। हर तरफ खून ही खून था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। कार के परखच्चे उड़ गये। रात भी काफी हो चुकी थी, शायद इसी वजह से दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
शाहजहाँपुर में ट्रक-कार टक्कर में हुई थी पाँच लोगों की मौत
पांच दिन पहले शाहजहांपुर जिले में बारातियों से भरी कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक, थाना कलान क्षेत्र के गांव अब्दुल्ला नगर में रहने वाले लोग मोहल्ले से बारात में मदनापुर गए थे। ये लोग मंगलवार रात करीब सवा दो बजे घर लौट रहे थे, तभी नरसुइया गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई।
यह भी पढेंः-
- Asaduddin Owaisi: इंद्रलोक नमाज विवाद पर ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा सरकार शायद इसे कैंडिडेट भी बना दे
- Kolkata Ram Navami Holiday 2024: कोलकाता में राम नवमी पर रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, सरकार का ऐलान