By: Anjali Singh
• LAST UPDATED : December 26, 2024, 4:17 pm ISTसंबंधित खबरें
हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत
पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर CM योगी आदित्यनाथ ने दिया भावुक संदेश
पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग, बोले CM योगी
लव मैरिज का दर्दनाक अंत! इस वजह से महिला के पति ने पहले ले ली जान, फिर जो किया पुलिस भी हैरान
UP News: अतुल सुभाष केस की तरह सामने आया एक और मामला, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श की बढ़ी मुश्किलें! अलीगढ़ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, जानिए क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय मनोज सोनी ने 23 दिसंबर की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय उनकी पत्नी मायके में थीं। मनोज ने अपनी मौत से पहले 7 मिनट 10 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां और बड़े भाई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।
जांच के दौरान पुलिस को मनोज द्वारा बनाई आखिरी वीडियो मिली जिमसें मनोज ने कहा, “मां एक भाई का हक छीनकर दूसरे को देना चाहती है। लो, मैं धन-दौलत के साथ अपनी जान भी तुम्हें दे देता हूं।” उन्होंने अपनी पत्नी से माफी मांगते हुए कहा कि वह मजबूरी में यह कदम उठा रहे हैं और पत्नी से बच्चों का ख्याल रखने की अपील की। मनोज ने अपनी इस वीडियो में अपनी मां पर उनकी पत्नी को 8 वर्षों से प्रताड़ित करने और संपत्ति विवाद में फंसाने का आरोप लगाया। इसके अलावा, परिवार के अन्य सदस्य, जैसे उनकी पत्नी, छोटा भाई दुर्गेश और बहनें भी उनकी मां को इस घटना का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
इस घटना के बाद पहले आत्महत्या का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन वायरल वीडियो और मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मनोज की मां, भाई संतोष कुमार और उनके दो बच्चों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है और सख्त कार्रवाई होगी। बता दें, इस घटना ने पारिवारिक विवादों और उनकी घातक परिणति पर एक बार फिर ध्यान खींचा है। मनोज के अंतिम शब्द और दर्दनाक निर्णय ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।
Veer Bal Diwas: सीएम योगी बोले, सिख गुरुओं की प्रेरणा से आगे बढ़ेंगे तो काबुल-बांग्लादेश…’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.