India News (इंडिया न्यूज़), Jayant Chaudhary, लखनऊ: आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश खासकर पश्चिमी यूपी अपनी जड़े मजबूत करना चाहते है। जयंत (Jayant Chaudhary Samrasta Abhiyan ) के दादा चौधरी चरण सिंह और उनके पिता अजित ने जिस जनाधार को बनाया था उसे पिछले कुछ समय ऱाष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने खो दिया है। जनाधार बढ़ाने को लेकर जयंत 1500 गांवों का संकल्प लेकर निकले है। जयंत हर गांव तक पहुंचना चाहते है। समाजवादी पार्टी से 2022 के चुनाव में आरएलडी ने गठबंधन किया था पर इस यात्रा पर जयंत अकेले ही निकले है।
जयंत चौधरी ने अपने इस अभियान को समरसता अभियान नाम रखा है। 1500 में से 140 का दौरा जयंत पूरा कर चुके है। एक तरफ तो वह उन्हें बीजेपी से लड़ने वही वह बिना गठबंधन अपने दम पर अपना खोया जनाधार पाने कि कोशिश कर रहे है।
जयंत चौधरी अपने पुराने जाट-मुस्लिम गठबंधन पर मजबूत करने चाहते है। साथ ही वह हर वर्ग की बात भी कर रहे है। निकाय चुनाव में आरएलडी और सपा में दूरी आ गई थी। अभी वह यह दूरी बरकरार है। बीजेपी ने जयंत ने इस यात्रा पर सवाल उठाए है। बीजपी नेता धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा, जब कवाल कांड हुआ था और गौरव सचिन की हत्या हुई थी तब ये समरसता अभियान क्यों नहीं दिखा था।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक चंदे को लेकर…
Facts About New Born Baby: क्यों बच्चे के पैदा होते ही सबसे पहले उसे पहनाएं…