ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Disappearance Case: यूपी में जज का पालतू कुत्ता गायब, परिवार ने पड़ोसी समेत 12 अन्य पर दायर किया मुकदमा -India News

Disappearance Case: यूपी में जज का पालतू कुत्ता गायब, परिवार ने पड़ोसी समेत 12 अन्य पर दायर किया मुकदमा -India News

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : May 23, 2024, 9:07 pm IST
ADVERTISEMENT
Disappearance Case: यूपी में जज का पालतू कुत्ता गायब, परिवार ने पड़ोसी समेत 12 अन्य पर दायर किया मुकदमा -India News

Disappearance Case

India News (इंडिया न्यूज), Disappearance Case: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक जज के परिवार ने अपने कुत्ते के लापता होने पर अपने पड़ोसी सहित 12 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। न्यायाधीश ने डम्पी अहमद पर अपनी पत्नी को धमकाने, अपनी बेटियों के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार करने और यहां तक कि उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बुरे व्यवहार, धमकी और धमकाने के आरोप लगाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 मई को डंपी अहमद जज के घर जाकर शिकायत करने लगे कि चार महीने के कुत्ते ने उनकी पत्नी को काट लिया है। साथ ही उसने कुत्ते को सबक सिखाने की धमकी देते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की। जज की बेटियाँ अपनी माँ के साथ कुत्ते की रक्षा करने की कोशिश में शामिल हुईं।

पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दायर

बता दें कि डंपी अहमद ने अपने एक दर्जन साथियों को बुलाया और जज के परिवार को उसके रास्ते से नहीं हटने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।इसके बाद उसने और उसके सहयोगी कथित तौर पर कुत्ते को लेकर चले गए। इस घटना के बारे में जानने पर लखनऊ में तैनात न्यायाधीश ने डंपी अहमद को फोन किया और व्हाट्सएप पर उनसे संपर्क किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि डंपी अहमद ने जज के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी भी दी। जिसके बाद इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन अभी तक कुत्ते का पता नहीं चल सका है।

Jaya Badiga: अमेरिका में भारतीय महिला का जलवा, जया बडिगा को कैलिफोर्निया में जज नियुक्त किया गया -India News

Israel-Hamas War: गाजा में पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी की मौत, फिलिस्तीनी पीएम ने इजरायल को ठहराया जिम्मेदार -India News

Tags:

india news hindiindia news latestindianewsUP Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT