झांसी-कानपुर सिंगल लाइन पर बाधित रहेगा रेल यातायात
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
यदि आप आने वाले दिनों में किसी कार्य के चलते झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर सफर करने का मन बना रहे हैं तो थोड़े सावधान हो जाएं। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार झांसी- कानुपर सिंगल लाइन सेक्शन पर चौराहा पुखराया मलासा स्टेशनों के बीच डबलिंग के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसके लिए इस मार्ग को आगामी 28 सितंबर तक ब्लॉक किया जाएगा। इसके चलते लखनऊ एलटीटी समेत 16 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद रहेंगी, जबकि कइयों को बदले रूट से चलाया जाएगा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल (09465) 24, दरभंगा-अहमदाबाद (09466) 27 सितंबर को निरस्त रहेगी। लखनऊ झांसी इंटरसिटी (01803/04) 28 को, हैदराबाद डेक्कन गोरखपुर जंक्शन स्पेशल (02575/76) 24 व 26 सितंबर, लखनऊ लोकमान्य तिलक स्पेशल (02121/22) 25 व 26 सितंबर, छपरा एलटीटी स्पेशल (05101/02) 23 व 21 सितंबर, गोरखपुर सीएसटी मुंबई स्पेशल (02597/98) 21 व 28 तथा 22 व 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।
एलटीटी सुल्तानपुर स्पेशल (02143/44) 19 व 26 तथा 21 व 28 सितंबर तथा लोकमान्य तिलक प्रतापगढ़ स्पेशल (01073/74) 19, 21, 26 व 21, 22 व 28 सितंबर को निरस्त रहेगी। यही नहीं, जो ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। एलटीटी लखनऊ स्पेशल (02107) 20, 22, 25 व 27 सितंबर, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05023) 23 सितंबर को झांसी ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। पनवेल-गोरखपुर स्पेशल (05066) 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेंगी।
इसी क्रम में गोरखपुर पनवेल स्पेशल (05065) 28 सितंबर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी। लखनऊ पुणे स्पेशल (01408) 23 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते, एलटीटी-गोरखपुर (01079) 23 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, पुणे लखनऊ स्पेशल (02099/00) 21 व 22 सितंबर को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर झांसी के रास्ते, पुणे-गोरखपुर स्पेशल (05030) 25 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, ग्वालियर बरौनी स्पेशल (01485/86) 19 से 28 सितंबर तक ग्वालियर इटावा कानपुर के रास्ते, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05016) 22 सितंबर को और गोरखपुर हैदराबाद डेक्कन स्पेशल (02576) 19 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते चलाई जाएंगी।
Also Read Jaipur में मॉब लिंचिंग, युवक की मौत
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…