झांसी-कानपुर सिंगल लाइन पर बाधित रहेगा रेल यातायात
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
यदि आप आने वाले दिनों में किसी कार्य के चलते झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर सफर करने का मन बना रहे हैं तो थोड़े सावधान हो जाएं। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार झांसी- कानुपर सिंगल लाइन सेक्शन पर चौराहा पुखराया मलासा स्टेशनों के बीच डबलिंग के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसके लिए इस मार्ग को आगामी 28 सितंबर तक ब्लॉक किया जाएगा। इसके चलते लखनऊ एलटीटी समेत 16 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद रहेंगी, जबकि कइयों को बदले रूट से चलाया जाएगा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल (09465) 24, दरभंगा-अहमदाबाद (09466) 27 सितंबर को निरस्त रहेगी। लखनऊ झांसी इंटरसिटी (01803/04) 28 को, हैदराबाद डेक्कन गोरखपुर जंक्शन स्पेशल (02575/76) 24 व 26 सितंबर, लखनऊ लोकमान्य तिलक स्पेशल (02121/22) 25 व 26 सितंबर, छपरा एलटीटी स्पेशल (05101/02) 23 व 21 सितंबर, गोरखपुर सीएसटी मुंबई स्पेशल (02597/98) 21 व 28 तथा 22 व 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।
एलटीटी सुल्तानपुर स्पेशल (02143/44) 19 व 26 तथा 21 व 28 सितंबर तथा लोकमान्य तिलक प्रतापगढ़ स्पेशल (01073/74) 19, 21, 26 व 21, 22 व 28 सितंबर को निरस्त रहेगी। यही नहीं, जो ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। एलटीटी लखनऊ स्पेशल (02107) 20, 22, 25 व 27 सितंबर, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05023) 23 सितंबर को झांसी ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। पनवेल-गोरखपुर स्पेशल (05066) 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेंगी।
इसी क्रम में गोरखपुर पनवेल स्पेशल (05065) 28 सितंबर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी। लखनऊ पुणे स्पेशल (01408) 23 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते, एलटीटी-गोरखपुर (01079) 23 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, पुणे लखनऊ स्पेशल (02099/00) 21 व 22 सितंबर को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर झांसी के रास्ते, पुणे-गोरखपुर स्पेशल (05030) 25 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, ग्वालियर बरौनी स्पेशल (01485/86) 19 से 28 सितंबर तक ग्वालियर इटावा कानपुर के रास्ते, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05016) 22 सितंबर को और गोरखपुर हैदराबाद डेक्कन स्पेशल (02576) 19 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते चलाई जाएंगी।
Also Read Jaipur में मॉब लिंचिंग, युवक की मौत
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…