होम / Kanpur : आप भी बना रहें है यात्रा का मन तो पढ़ लें ये खबर

Kanpur : आप भी बना रहें है यात्रा का मन तो पढ़ लें ये खबर

India News Editor • LAST UPDATED : September 20, 2021, 9:50 am IST

झांसी-कानपुर सिंगल लाइन पर बाधित रहेगा रेल यातायात
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
यदि आप आने वाले दिनों में किसी कार्य के चलते झांसी-कानपुर  रेल मार्ग पर सफर करने का मन बना रहे हैं तो थोड़े सावधान हो जाएं। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार झांसी- कानुपर सिंगल लाइन सेक्शन पर चौराहा पुखराया मलासा स्टेशनों के बीच डबलिंग के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसके लिए इस मार्ग को आगामी 28 सितंबर तक ब्लॉक किया जाएगा। इसके चलते लखनऊ एलटीटी समेत 16 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद रहेंगी, जबकि कइयों को बदले रूट से चलाया जाएगा।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

इस संबंधी जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल (09465) 24, दरभंगा-अहमदाबाद (09466) 27 सितंबर को निरस्त रहेगी। लखनऊ झांसी इंटरसिटी (01803/04) 28 को, हैदराबाद डेक्कन गोरखपुर जंक्शन स्पेशल (02575/76) 24 व 26 सितंबर, लखनऊ लोकमान्य तिलक स्पेशल (02121/22) 25 व 26 सितंबर, छपरा एलटीटी स्पेशल (05101/02) 23 व 21 सितंबर, गोरखपुर सीएसटी मुंबई स्पेशल (02597/98) 21 व 28 तथा 22 व 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।

इनका बदला रूट

एलटीटी सुल्तानपुर स्पेशल (02143/44) 19 व 26 तथा 21 व 28 सितंबर तथा लोकमान्य तिलक प्रतापगढ़ स्पेशल (01073/74) 19, 21, 26 व 21, 22 व 28 सितंबर को निरस्त रहेगी। यही नहीं, जो ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। एलटीटी लखनऊ स्पेशल (02107) 20, 22, 25 व 27 सितंबर, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05023) 23 सितंबर को झांसी ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। पनवेल-गोरखपुर स्पेशल (05066) 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेंगी।

ये भी दूसरे मार्ग से चलाई जाएंगी

इसी क्रम में गोरखपुर पनवेल स्पेशल (05065) 28 सितंबर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी। लखनऊ पुणे स्पेशल (01408) 23 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते, एलटीटी-गोरखपुर (01079) 23 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, पुणे लखनऊ स्पेशल (02099/00) 21 व 22 सितंबर को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर झांसी के रास्ते, पुणे-गोरखपुर स्पेशल (05030) 25 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, ग्वालियर बरौनी स्पेशल (01485/86) 19 से 28 सितंबर तक ग्वालियर इटावा कानपुर के रास्ते, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल (05016) 22 सितंबर को और गोरखपुर हैदराबाद डेक्कन स्पेशल (02576) 19 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते चलाई जाएंगी।

 Also Read Jaipur में मॉब लिंचिंग, युवक की मौत

Connect With Us:- Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Keyboard security issue: इन मोबाइल के यूज़र्स हो जाएं सावधान! आपके साथ ऐसे हो सकता है फ्रॉड- Indianews
CBI Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिये सीबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस ये चाहिए योग्यता- Indianews
NIA Recruitment 2024: NIA में बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जल्द करें आवेदन, मिलेगी ये शानदार सैलरी- Indianews
India-China Talks: ‘भारत कभी नहीं झुकेगा’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन को सीमा वार्ता पर दो टूक जवाब -India News
Bike: क्यों महंगी बाइकों में भी नहीं मिल रही जरूरी चीज, जानें इसके पीछे की वजह- Indianews
Mileage Cars: इन 5 पेट्रोल गाड़ियों का माइलेज है इतना तगड़ा, CNG कारों को भूल जाएंगे- Indianews
Muslim Population: ‘मुस्लिम सबसे अधिक कंडोम का…’, पीएम मोदी के ‘ज्यादा बच्चे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार -India News
ADVERTISEMENT