India News(इंडिया न्यूज),Kanpur News: थाना प्रभारी प्रेमचंद्र कनौजिया ने बताया कि पवन शराब पीने का आदत थी। पवन घर से निकलने के पहले पिता से चार सौ रुपये शराब के मांगे थे। रुपये न देने पर जान देने की बात कहकर घर से निकला था। प्राथमिक जाच मे खुदकुशी प्रतीत हो रही है।
फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए
कानपुर के बिधनू में 6 दिन से लापता युवक का शव पड़ोसी गांव में एक खेत में बने कुएं में मिला है। सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए। परिजनों का कहना है कि युवक पवन की हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही
वहीं, पुलिस का कहना है कि यह मामला खुदकुशी का है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के दलेलपुर गांव निवासी किसान राजाबाबू प्रजापति का इकलौता बेटा पवन (21) रविवार दोपहर घर से मंझावन जाने की बात कहकर घर से निकला था। पिता ने बताया कि पवन ने रविवार की शाम अपनी मां राजरानी से फोन पर सब्जी लाने की बात कही थी। उसके बाद देर रात तक पवन घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने पवन के दोनों नंबर पर फोन किया। फोन स्विच ऑफ बता रहा था। देर रात तक पवन के घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
पुलिस को मामले की सूचना
कोई जानकारी न मिलने पर 20 दिसंबर को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार की सुबह पड़ोस के गांव सेंगरापुर निवासी किसान ओमप्रकाश अपने खेतों में पहुंचे। वहां कुएं से बदबू आ रही थी। कुएं के अंदर देखा तो युवक का शव पानी में उतरा रहा था। इस पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ पुलिस को मामले की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा के शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। वहां मौजूद पवन के पिता राजाबाबू ने मृतक की गर्दन पर बने टैटू और हाथ में पहने कड़े से शव की शिनाख्त बेटे पवन के रूप की। 4 बहनों में सबसे छोटे भाई पवन की मौत की सूचना मिलने पर मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
हर पहलु पर जांच की जा रही
पिता ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी प्रेमचंद्र कनौजिया ने बताया कि पवन शराब का आदती था। घर से निकलने के पहले पिता से 400 सौ रुपये शराब के मांगे थे। रुपये न देने पर जान देने की बात कहकर घर निकला था। प्राथमिक जाच मे खुदकुशी प्रतीत हो रही है।
हर पहलु पर जांच
एक संदिग्ध नंबर मिला है। इसकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। हर पहलु पर जांच की जा रही है।
युवती से प्रेम संबंध की बात
पिता राजबाबू ने बताया कि घर से निकलते समय पवन पर काली शर्ट व जींस का पैंट था। शव जब कुएं निकला, तो शरीर पर अंडर वियर और बनियान थी। सूत्रों की मानें, तो पवन मंझावन चौकी क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी गोपी का डीजे बजाता था। शाहपुर गांव में ही किसी युवती से प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है।
जिसके चलते शाहपुर में दो बार झगड़ा भी हो चुका था। जबकि पवन के पिता ने बताया कि पवन जिस दिन घर से निकला था। उसने मंझावन में शराब पी थी। शराब ठेके से सीसीटीवी फुटेज निकलवाने पर यह पता चल जाएगा कि उस दिन उसके साथ कौन था। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े
- Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर सियासत गर्म, जानें किस बात का बवाल
- Gen X & Millennium Change Makers Forum 2023: इंडिया न्यूज के मंच पर नन्हें सम्राटों का जमावड़ा
- Crime: यूनिवर्सिटी में छात्र ने बहाई खून की नदियां..सबसे पहले किया था अपने बाप का कत्ल!