संबंधित खबरें
प्रयाग महाकुंभ में बड़े पैमाने पर तैनात होंगे रिमोट लाइट ब्वाय, वीआईपी मुवमेंट के लिए…
संभल में राहुल की नो एंट्री… BJP नेता ने कहा- अगर कांग्रेस सांसद जाएंगे तो माहौल बिगाड़ेंगे !!!
रील बनाने को लेकर युवक ने रोका ट्रेन का इंजन, वीडियो वायरल से मचा हड़कंप
Bulldozer Action: संभल हिंसा के 10 दिन बाद चला बुलडोजर,अवैध बनी दुकानों पर कार्रवाई की
राहुल गांधी कल सुबह जाएंगे संभल, पुलिस रहेगी तैनात
'सारे धर्म का जन्म…', सनातन बोर्ड के समर्थन में आए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, संसद न चलने पर विपक्ष पर लगाया ये बड़ा आरोप
India News UP(इंडिया न्यूज),Kanpur Fire News: यूपी के कानपुर देहात में शनिवार को फोम फैक्टी में हादसा हो गया। जिसमें छह लोगों की जलकर मौक हो गई। इस घटना में तीन लोगों के जिंदा जलने की खबर है। जिनकी पहचान अब भी नहीं हो सकी है। डॉक्टरों का कहना है कि डीएनए टेस्ट के बाद उनकी पहचान की जाएगी। सात झुलसे श्रमिकों में से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में दो नाबालिग भी थे। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। हम आपको सूचित करते हैं कि फोम उत्पादन संयंत्र बिना अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र के संचालित होता है। इससे यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि बिना रजिस्ट्रेशन के प्लांट को संचालित करने की हरी झंडी दे दी गई।
दरअसल, यह पूरी घटना खान चंद्रपुर रानी की है। कानपुर स्थित अजय अग्रवाल आरपी पॉलीपैक नामक पॉलीस्टाइन फोम विनिर्माण संयंत्र के मालिक हैं। यह कार्य सुबह करीब सात बजे किया गया। जब फोम ने आग पकड़ ली। फोम के ढेर से आग तेजी से फैली और सभी मजदूर झुलस गये। सात जले हुए मजदूर बाहर निकलकर भाग गए और कुछ ढहे टिन शेड और दीवार के नीचे दब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट या किसी कर्मचारी द्वारा जलती हुई बीड़ी फेंकने के कारण लगी। घटना के बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
Roorkee News: फिर शर्मसार हुई इंसानियत! नवजात शिशु के साथ किया ऐसा काम, आ जाएगी शर्म
आग लगने के आधे घंटे बाद दमकलकर्मी पहुंचे। सुबह 11 बजे आग पर काबू पाया गया। चार घंटे बाद। क्रेन और बुलडोजर से मलबा हटाया गया और कटिंग टॉर्च से काटा गया। शाम करीब पांच बजे तीन जली हुई लाशें मिलीं, जिनमें से केवल हड्डियां ही बची थीं। उनका कहना है कि उनमें से दो चचेरे भाई-बहन हैं। कुत्ते का जला हुआ शव भी मिला। एकमात्र सुरक्षित कर्मी ने बताया कि कुल 11 लोग ड्यूटी पर थे। सटीक जानकारी प्राप्त करना संभव नहीं था, क्योंकि प्लांट प्रबंधन से किसी ने बात नहीं की। मालिक का फोन भी लगातार बंद बता रहा था। डीएम आलोक सिंह व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत अन्य अधिकारी फैक्ट्री परिसर पहुंचे और जानकारी ली।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.