ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Bareilly Kanwar Yatra : बरेली में हुआ कावड़ियों पर लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी हुए सस्पेंड

Bareilly Kanwar Yatra : बरेली में हुआ कावड़ियों पर लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी हुए सस्पेंड

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 31, 2023, 6:37 pm IST
ADVERTISEMENT
Bareilly Kanwar Yatra : बरेली में हुआ कावड़ियों पर लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी हुए सस्पेंड

Bareilly Kanwar Yatra violence

India News (इंडिया न्यूज़) Dr. Ashish Gupta बरेली : बरेली में कावड़ियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर मेयर उमेश गौतम ने कहा कि ,“बरेली में कावड़ियो पर लाठीचार्ज करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। योगी जी उन पर फूल बरसा रहे है और बरेली में कावड़ियों पर लाठिया बरसाई गई। ये इंटेलिजेंस का फेलियर है।”

उन्होने आगे कहा कि “आने वाले समय में भव्य तरीके से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।” लाठी चार्ज का विरोध करते हुए कहा लाठी चार्ज नहीं होना चाहिए था। वहां के इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया है तो वहीं एसएसपी को भी हटाया गया है।

वहीं भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि, “कावड़ियों पर हुए लाठीचार्ज, अनायपूर्ण, बर्बरतापूर्ण कार्यवाही का मैं सख्त विरोध करता हु। योगी जी कावड़ियो पर फूल बरसा रहे है उनका सम्मान कर रहे है और बरेली में भोले के भक्तों पर लाठीचार्ज गलत है। उन्होने कहा इसमें किसी कावड़िए पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। किसी कावड़िए को गिरफ्तार नही किया जाएगा।

  •  कावड़ियों से मिलने पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल और मेयर डॉ उमेश गौतम
  • कल बारादरी के जोगी नवादा में कावड़ियों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
  • लाठीचार्ज में कई कावड़िए हुए घायल
  • एक महिला का टूटा हाथ, अस्पताल में भर्ती, एक की टूटी अंगुलियां
  • इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी हुए सस्पेंड

कई कावड़िए हुए घायल

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि ये प्रशासन का फेलियर है, जांच की जा रही है। बता दें कि बरेली में कावड़ियों से मिलने गये मंत्री, विधायक और मेयर को उनका गुस्सा झेलना पड़ा। कावड़ियों ने कहा कि ,कल जब उन पर लाठी चार्ज हुआ तब कहा थे आप लोग, कल उनसे मिलने कोई नेता क्यों नही आया। कावड़ियों के साथ हुई इस बर्बरता मे कई लोग घायल हुए हैं। एक महिला का हाथ टूट गया तो एक की अंगुलियां, उन सब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें :Haryana News : कुरुक्षेत्र में शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहे मुख्य अथिति

Tags:

"CM Yogi Aditiyanath"Bareilly Hindi Samachar"Bareilly newsBareilly News in HindiIndia newsLatest Bareilly News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT