उत्तर प्रदेश

UP सीएम के जन्मदिन पर जानें ‘अजय’ से ‘योगी’ बनने का सफर, पहली मुलाकात में ही प्रभावित हो गए थे महंत अवेद्यनाथ

India News (इंडिया न्यूज़), CM Yogi Adityanath Birthday, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज 5 जून को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि पूर्वाश्रम यानी कि संन्यास से पहले ही सीएम योगी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं। मगर यूपी सीएम के समर्थक उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही इस मौके पर भव्य आयोजन करते हैं। आज सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके उत्तराखंड से गोरखपुर पहुंचने तक और मुख्यमंत्री बनने के सफर को लेकर बताएंगे।

ऐसे अजय सिंह बिष्ट बने योगी आदित्यनाथ

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक समय पर अजय सिंह बिष्ट हुआ करते थे। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में 5 जून 1972 को उनका जन्म हुआ था। सीएम योगी के पिता आनन्द सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे और मां सावित्री देवी गृहिणी हैं। अपने भाई-बहनों में वह 5वें नंबर पर आते हैं। सीएम योगी की 3 बड़ी बहनें, एक बड़ा भाई तथा एक छोटा भाई है। स्कूल के दिनों से ही योगी आदित्यनाथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया करते थे। शायद इसी कारण हिंदुत्व के प्रति उनका शुरू से ही लगाव रहा।

गुरु महंत अवेद्यनाथ से ऐसे हुई थी मुलाकात

सीएम योगी अक्सर वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया करते थे। बता दें कि विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम में तत्कालीन गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। देशभर से आए कई छात्रों ने उस कार्यक्रम में अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने जबअपनी बात रखनी शुरू की तो लोगों ने उनकी खूब सराहना की। उनका भाषण से महंत अवेद्यनाथ महाराज भी बेहद प्रभावित हुए थे। महंत अवेद्यनाथ ने उस समय योगी आदित्यनाथ को अपने पास बुलाया और उनसे पूछा कि वह कहां से आए हैं। तब सीएम योगी ने बताया कि वह उत्तराखंड के पौड़ी के पंचूर से आए हैं। जिस पर महराज ने कहा कि अगर कभी मौका मिले तो मिलने जरूर आओ।

अवेद्यनाथ महाराज से पहली मुलाकात में प्रभावित हुए योगी

बताते चले कि अवेद्यनाथ महाराज भी उत्तराखंड के ही रहने वाले थे। उनका गांव भी सीएम योगी के गांव से 10 किलोमीटर दूर पर था। योगी आदित्यनाथ उनसे पहली मुलाकात से काफी प्रभावित हुए। इसके साथ ही उनसे मिलने का भी वादा किया। योगी आदित्यनाथ इस मुलाकात के बाद अवेद्यनाथ महराज से मिलने के लिए गोरखपुर पहुंच गए। कुछ समय बाद फिर से वह अपने गांव वापस लौट गए। वहां पर जाकर सीएम योगी ने ऋषिकेश में ललित मोहन शर्मा कॉलेज के MSC में दाखिला ले लिया। मगर योगी आदित्यनाथ का मन गोरखपुर स्थित गुरु गोरखनाथ की तपस्थली की तरफ घूमता रहता था।

बता दें कि अवेद्यनाथ महाराज इसी बीच काफी बीमार हो गए। जिस कारण योगी आदित्यानाथ उनसे मिलने के लिए पहुंचे। अवेद्यनाथ जी महराज ने उस समय उनसे कहा, “हम रामजन्म भूमि पर मंदिर के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं इस हाल में हूं, यदि मुझे कुछ हो गया तो मेरे मंदिर को देखने वाला कोई नहीं होगा।” योगी ने ये सुनकर उनसे कहा, “आप बिल्कुल भी चिंता न करें आप को कुछ भी नहीं होगा। मैं गोरखपुर जल्द आऊंगा।”

महंत अवेद्यनाथ ने 1998 में  बनाया अपना उत्तराधिकारी

जिसके बाद साल 1992 में सीएम योगी अपनी मां को गोरखपुर जाने की बात कहकर अपने घर से चले गए थे। जिसके बाद 1994 में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवेद्यनाथ से दीक्षा लेकर वह योगी बन गए थे। फिर सांसारिक जीवन को त्याग कर योगी आदित्यानाथ ने संन्यास ले लिया था। उस वक्त वह महज 22 साल के थे। जिसके बाद महंत अवेद्यनाथ ने साल 1998 में सीएम योगी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। तब वह 26 वर्ष के थे।

2017 में ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

इसी साल योगी आदित्यानाथ ने लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। सबसे कम उम्र में सांसद बन कर योगी संसद भवन पहुंचे। जिसके बाद साल 1998 से लेकर मार्च 2017 तक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद रहे थे। बता दें कि हर बार योगी आदित्यानाथ की जीत का आंकड़ा बढ़ता ही चला गया। जिसके बाद साल 2017 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। फिर साल 2022 में वह दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री बनें।

Also Read: दिल्ली-NCR में आज भी गर्मी से राहत, इन राज्यों में भीषण हीटवेव का अलर्ट

Akanksha Gupta

Recent Posts

ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान

इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…

50 minutes ago

शादी के मंडप पर अचानक पहुंची गर्लफ्रेंड… फिर हुआ हाई वोल्टेज फिल्मी ड्रामा

India News MP  (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…

55 minutes ago

पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…

1 hour ago

मणिपुर में जल्द होगी शांति! राज्य में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, उपद्रवियों के बुरे दिन शुरू

इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…

1 hour ago

जहां पर भी फटेगा परमाणु बम…तबाह हो जाएगा सबकुछ, यहां जाने उस विनाश और उसके प्रभाव के बारे में

एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…

2 hours ago