India News ( इंडिया न्यूज़ ),Lok Sabha Elections: बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में उतरने से पहले बीजेपी जिला और बूथ स्तर तक संगठन दुरुस्त करने में जुट गई है। सोमवार को पार्टी ने सभी जिलों में नए जिला प्रभारी तैनात कर दिए। इसके साथ ही सभी क्षेत्र और प्रदेश के मोर्चों के भी प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अगुवाई में हुई बैठक में यह सारे प्रभारी तय करके घोषित कर दिए गए। अब इसके बाद मंडल और बूथ कमिटी में बदलाव किया जाएगा।

पूर्व मंत्रियों को जिम्मेदारी

मिशन 80 के लिए बीजेपी ने पूर्व मंत्रियों और अनुभवी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। सभी क्षेत्रों में प्रभारी के तौर पर प्रदेश महामं‌त्रियों को तैनात किया गया है। प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश को पश्चिम यूपी, संजय राय को अवध क्षेत्र का जिम्मा, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला को गोरखपुर, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को काशी, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को कानपुर-बुंदेलखंड, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश को पश्चिम और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह को ब्रज क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं बीजेपी ने मोर्चों में भी नए प्रभारी तैनात किए हैं।

प्रभारी व सह प्रभारी के नाम

विधायक पंकज सिंह को युवा मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है और सह प्रभारी अर्चना मिश्रा और पूर्व मंत्री सुरेश पासी को बनाया गया है। वहीं एमएलसी विजय बहादुर पाठक को महिला मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है तो अंजुला माहौर और शकुंतला चौहान को सह प्रभारी बनाया गया है। किसान मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा को प्रभारी बनाया गया है तो विजय शिवहरे और शंकर गिरी को सह प्रभारी बनाया गया है।

ओबीसी मोर्चा के प्रभारी

ओबीसी मोर्चा में प्रभारी प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह को और सह प्रभारी पूनम बजाज और अभिजात मिश्र को बनाया गया है।एससी मोर्चा में प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत को प्रभारी बनाया गया है। वहीं देवेश कोरी और डीपी भारती को सह प्रभारी बनाया गया है। एसटी मोर्चा का प्रदेश प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर को बनाया गया है वहीं शंकर लोधी को सह प्रभारी बनाया गया है। अल्पसंख्यक मोर्चे में एमएलसी सलिल विश्नोई को प्रभारी और अमित वाल्मीकी को सह प्रभारी बनाया गया है।

पूर्व मंत्रियों को जिम्मा

बीजेपी ने जिलों में भी प्रभारी नियुक्त करते वक्त पूर्व मंत्रियों, पूर्व पदाधिकारियों को तैनाती दी है। अवध क्षेत्र में लखनऊ महानगर और जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयबंक त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है तो रायबरेली में पीयूष मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है। अयोध्या महानगर में विजय प्रताप सिंह को जिम्मा दिया गया है। पूर्व मंत्री अशोक कटारिया को मथुरा महानगर और जिले में प्रभारी बनाया गया है। पूर्व मंत्री सुरेश राणा को शाहजहांपुर महानगर और जिले का जिम्मा और मऊ में आनंद शुक्ला का प्रभारी बनाया गया है।

जिलाध्यक्षों से जताई नाराजगी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिला अध्यक्षों से इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि वह खुद किसी को घर बैठने को न कहें। कुछ जिलाध्यक्षों के बारे में शिकायत मिली थी कि वह बिना बताए मंडल और जिले की टीम के लिए लिस्ट बना रहे हैं।

कुछ मंडल अध्यक्षों को बैठा दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अब नवंबर तक मंडल और बूथ स्तर तक की पूरी टीम बन जाएगी। इसके बाद दिसंबर से चुनावी तैयारी में बीजेपी जुट जाएगी। इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है।

ये भी पढ़े-