संबंधित खबरें
शादी से पहले दूल्हे ने रखी ये डिमांड, नहीं हुई पूरी तो कर दिया ये कांड, थाने में पहुंचा मामला
संभल की घटनाओं की जांच को लेकर राजनीतिक बयानबाजी में तेजी! BJP-SP में तकरार
संभल के 1978 के साम्प्रदायिक दंगों की फिर से होगी जांच, 47 साल बाद खुलेंगी नई परतें, एक हफ्ते का दिया समय
Bulandshahar Accident: सड़क हादसों का सिलसिला बरकरार! तेज रफ्तार कार गिरी नहर में, दो लोग लापता
Aligarh News: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन! धार्मिक स्थलों से 112 लाउडस्पीकर हटाए, 89 की आवाज कराई कम
कब होगा प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ? लेकिन पहला शाही स्नान 13 को या 14 जनवरी को नहीं मालूम तो यहां जानें
India News (इंडिया न्यूज), \अमलेंद्र कुमार UP News: उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ मस्जिद और मंदिरों को लेकर बवाल चल रहा है और हिंदू एकता की बात की जा रही है वहीं। मथुरा में एक नया विवाद पैदा होते दिख रहा है। बतादें कि मथुरा के नंद गांव में जगह-जगह दीवालों पर नंदगांव का इतिहास लिखा गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण को जाट बताया गया है। इसके बाद लोगों ने इस का जमकर विरोध किया है। जिससे गांव के लोगों में जातिगत विरोध पैदा हो गया है।
भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट’ लिखवा..
घटना के सामने आते ही प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए FIR दर्ज कर लिया है साथ दीवालों को पुतवा दिया है।मथुरा के नंद गांव के रहने वाले कुमार साहब सिंह ने दिवारों पर ‘‘नंदगांव का इतिहास’’ शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट’ लिखवा दिए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया। बतादें कि दीवार पर लिखा गया, “यदुवंशी जाट राजा देवमीद,जो कि यदु महाराज की 41 वीं पीढ़ी से थे, की दो पत्नियां थीं। एक पत्नी से परजन्य व दूसरी पत्नी से सूर सेन का जन्म हुआ। सुरसेन के वासुदेव और वासुदेव के भगवान श्री कृष्ण हुए। यदुवंशी राजकुमार परजन्य ने एक पहाड़ी के निकट जाकर तपस्या की, व ऋषि बनकर वही रहने लगे। पर्जन्य का विवाह खरोट गांव के रघुवंशी लव के वंशज लोहकना जाटों की पुत्री वरीयसी से हुआ जैसे अनेको अमर्यादित शब्दों का लिखा गया है।
भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संबंध में..
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से FIR दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार जगह-जगह ‘नंदगांव का इतिहास’ शीर्षक से लिखी बातों के अंत में कुंवर सिंह का नाम और एक मोबाइल नंबर लिखा था। लेकिन जब उस नंबर पर फोन किया गया गया तो पहले तो वह नंबर बंद मिला उसके बाद जब घंटी गई तो किसी ने फोन नहीं उठाया।इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि यह सब मनगढ़ंत और जातीय द्वेष फैलाने की साजिश है। लिपिक रामजीत ने कथित कुंवर सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के बारे गलत जानकारी देने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संबंध में मंगलवार को केस दर्ज कराई। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कार की भिड़त में 3 की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.