India News UP (इंडिया न्यूज)Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग ढहने के मामले में बिल्डिंग मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही बगल की बिल्डिंग को भी आज आनन-फानन में एलडीए ने सील कर दिया। हादसे के करीब 20 घंटे बाद भी मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है। घटनास्थल पर विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम लगातार मलबे में लोगों की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि नामों का मिलान कर सभी को बाहर निकाल लिया गया है। फिर भी अगर कोई व्यक्ति अंदर मौजूद है तो उसे ध्यान में रखते हुए मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा – “आज मैंने जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों से लखनऊ के लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा चिकित्सकों से उनके उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस कठिन समय में यूपी सरकार पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों एवं उनके परिजनों के साथ खड़ी है। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”
जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार… pic.twitter.com/Z8BVBnQ1zp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 8, 2024
रविवार शाम को बारिश के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इस इमारत में दवा और मोबिल ऑयल कंपनी का गोदाम था। हादसे के वक्त इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। इमारत के अचानक गिरने से सभी लोग अंदर फंस गए। इसके बाद बड़ी संख्या में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस, नगर निगम, तहसील प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों ने बचाव अभियान शुरू किया। यह अभियान अभी भी जारी है। घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 28 लोगों का इलाज चल रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.