India News (इंडिया न्यूज़), Lucknow News : बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी अपने पैर उत्तर प्रदेश में पसारती नज़र आ रही है। सूत्रों की माने तो आने वाले दिनो में जेएमबी यूपी में बड़े हमले की फिराक में था। सूत्रों के मुताबिक़ आतंकी संगठन जेएमबी अलकायदा, इंडियन सबकॉन्टिनेंट के साथ मिलकर साज़िश रच रहा था। जिसके पीछे मंसूबे साफ़ थे जेएमबी को अपने नाम की दहशत पुरी दुनिया में फैलानी थी। इसी बीच अलक़ायदा को लेकर जिस तरह से पूरी दुनिया ने आतंक और आतंकवादी संगठन के खिलाफ अलक़ायदा की कमर तोड़ी है। उसके बाद से बांग्लादेशी आतंकी संगठन अलक़ायदा के लिये देश में बी टीम का काम करना चाह रही है।
बांग्लादेशी, आतंकी संगठन अलक़ायदा देश के नौजवानों का ब्रेन वाश करके उन्हें टेक्नोलाजी के ज़रिए ट्रेनिंग दे रही है। दुसरी तरफ उन्हें देश-विरोधी घटनाओं में शामिल कर एक ऐसा नेट्वर्क तैयार कर रही है, जो समय आने पर उनके एक इशारे पर अलग-अलग तरह से देश में हमला करे। सूत्रों की माने तो इन मंसूबो को कामयाब करने के लिए अलक़ायदा के हैंडलर जिहादियों को टैक्टिकल ट्रेनिंग देने में भी मदद करेंगा।
आतंकी मुफ्फकिर से एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे है, वहाँ घटना को अंजाम देकर ये आतंकी संगठन तेज़ी से सबकी निगाहो में आना चाहती है। और अलक़ायदा के पैटर्न पर काम करते हुए ये आतंकी धार्मिक दंगो को सोशल मीडिया और बाक़ी तरीक़ों से हवा देगी। हालाँकि गिरफ़्त में आए आतंकी ने पुछताछ के दौरान ये भी बताया की तक़रीब 100 स्लीपर सेल को ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है। इस जानकारी के बाद देश की ख़ुफ़िया ऐजेंसियो के कान खड़े हो गए है।
जेएमबी का टारगेट देश के सारे चुनावी राज्य है। जिसमें मध्यप्रदेश उनके पहले टारगेट पर है। उसके बाद उत्तर प्रदेश उनके मंसूबे में है। वहीं अब इन स्लीपर सेल की तलाश शुरू हो चुकी है। और देश की कई ऐजेंसिया अब इनकी धर-पकड़ में लगी हुई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.