India News(इंडिया न्यूज),Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर है। बीजेपी की आर्थिक नीतियां फेल हो चुकी हैं। नोटबंदी की खामियां भी सामने आ चुकी हैं। कालाधन व भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को मीडिया खबर के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सरकारी जांच एजेंसियों का गलत दुरुपयोग कर रही है।
गलत नीतियों से आम जनता दुखी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से आम जनता दुखी हैं। केंद्र सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का दस लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। जनता बीजेपी से नाराज है और वह परिवर्तन चाहती है। लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से हटा देगी।
बीजेपी की आर्थिक नीतियां फेल
उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। बीजेपी की आर्थिक नीतियां फेल हो चुकी हैं। नोटबंदी की खामियां भी सामने आ चुकी हैं। काला धन और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। मीडिया खबर के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सरकारी जांच एजेंसियों का गलत दुरुपयोग कर रही है। बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर है। जनता बीजेपी को सत्ता के दुरुपयोग की सजा देगी।
80 सीटों पर हराने की रणनीति
समाजवादी पार्टी की रणनीति इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की है। यह पीडीए (PDA) के रास्ते पर चलकर मजबूत होगा और बीजेपी को हराएगा।समाजवादी पार्टी यूपी में बीजेपी को सभी 80 सीटों पर हराने की रणनीति बना रही है। प्रधानमंत्री से लेकर कई मंत्री यूपी से हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया। केंद्र सरकार यूपी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
झूठे मुकदमों में फंसाया
चीन की सीमा को देखते हुए सपा ने सुझाव दिया था कि ग्वालियर से लीपू-लेन तक सिक्स लेन सड़क बनाई जाए, लेकिन इस पर काम नहीं हुआ। बीजेपी की गलत नीतियों के कारण नौजवानों की नौकरी छीनी जा रही है। साजिश और षडयंत्र के तहत समाजवादी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। मोहम्मद आजम खां पर कई झूठे मुकदमे किए गये। यह सब करके बीजेपी समाजवादी को कमजोर दिखाना चाहती है लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगी। हमें न्यायालय पर भरोसा है कि आजम खां साहब और सपा विधायकों, पूर्व विधायकों आदि को न्याय जरूर मिलेगा।
ये भी पढ़े
- Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में हिली धरती, इस्लामाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके
- JN.1 Variant: कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दी यह सलाह