संबंधित खबरें
Maha Kumbh Gram Luxury Tent: लग्जरी टेंट सिटी 'महाकुंभ ग्राम' तैयार, जानें कैसे और कहां करें बुकिंग
महाकुम्भ 2025 के दौरान बस स्टेशन में बजेंगे धार्मिक गीत, स्टाफ को दी जाएगी मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग
अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर CM योगी सरकार का तोहफा
'मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो…', मोहन भागवत के बयान पर फायर हुए रामभद्राचार्य, कही ये बड़ी बात
सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत, सामने आई वजह
प्रेमी युगल को देख भड़के युवक,प्रेमी को नंगा कर पीटा,वीडियो किया वायरल
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: लोकसभा चुनाव 2024 और संगठन की सक्रियता पर आज कांग्रेस की नई रणनीति तय होगी। यह रणनीति राजधानी दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में तय की जाएगी।
लोकसभा चुनाव और संगठन की सक्रियता पर आज कांग्रेस की नई रणनीति तय होगी। यह रणनीति दिल्ली में तमाम शीर्ष नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में तय की जाएगी। बैठक में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय प्रदेश कार्यकारिणी की अब तक की गतिविधियों, बूथ कमेटी का ब्यौरा और लोकसभा सीटों पर तैयारी का विवरण लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की तरफ से हर प्रदेश की कार्यकारिणी को दिल्ली में बारी-बारी से बुलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश के नेताओं को बुलाया गया है। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधायक मोना मिश्रा, वीरेंद्र चौधरी, महासचिव संगठन अनिल यादव, वही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, डा. निर्मल खत्री, राजेश मिश्रा, सलमान खुर्शीद, अजय कुमार लल्लू सहित कुल 41 लोगों को बुलाया गया है। अजय राय के अध्यक्ष बनने के करीब 4 माहीने बाद हो रही इस बैठक में संगठन पर विस्तार से चर्चा भी होगी।
सूत्रों की माने तो संगठन की ओर से चलाए गए विभिन्न अभियानों, बूथ कमेटी व लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी विमर्श होगा। गठबंधन की स्थिति में किन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ सकते हैं, इसका भी विवरण प्रदेश की ओर से सौंपा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए प्रथम श्रेणी में 30 सीटों पर दावा किया जाएगा। जबकि द्वितीय श्रेणी में 30 और तृतीय श्रेणी में 20 सीटें रखी गई हैं। प्रथम श्रेणी की सीटों का निर्धारण पूर्व में मिले वोट के हिसाब से की गई है। प्रथम श्रेणी में रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फूलपुर, फर्रुखाबाद, बांदा, झांसी, सहारनपुर, नगीना, मुरादाबाद, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, धौरहरा, पीलीभीत, उन्नाव, कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, घोसी, जौनपुर, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, गोंडा, डूमरियागंज, महराजगंज, सलेमपुर, चंदौली, राबर्ट्सगंज आदि सभी सीटें शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि दिल्ली में होने वाली बैठक भी अन्य सभी राज्यों की तरह संगठनात्मक है। संगठन की तैयारी पर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देश के आधार पर भविष्य में नई रणनीति बनाते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी की जाएगी।
कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में जिन 41नेताओ को बुलाया गया है, उन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, पूर्व सांसदों के साथ ही कई ऐसे नेताओं को भी बुलाया गया है, जो न तो विधायक रहे हैं और न ही संगठन में लंबा अनुभव रखते हैं। दूसरी तरफ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के साथ प्रांतीय अध्यक्ष रहे पूर्व मंत्री नकुल दुबे, अनिल यादव व योगेश दीक्षित को नहीं बुलाया गया है। इन वरिष्ठ नेताओं को बैठक में न बुलाए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि इस संबंध में कोई भी नेता खुलकर अभी बोलने को तैयार नहीं है।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.