होम / Lucknow News : राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक की स्थापना को गति देगी योगी सरकार

Lucknow News : राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक की स्थापना को गति देगी योगी सरकार

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : August 23, 2023, 6:45 pm IST

India News (इंडिया न्युज) लखनऊ/उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में लोगों को उत्तम स्वास्थ्य निदान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने राज्य में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर्स के सुधार और नवीनीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पिछले कुछ दिनों में योगी सरकार ने राज्य में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर्स के सुदृढ़ीकरण के लिए जारी कई परियोजनाओं में लंबित आर्थिक अनुदान को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

प्रदेश में मेडिकल फैसिलिटीज में बढ़ोत्तरी करने की विस्तृत कार्ययोजना के तहत योगी सरकार ने अब अगले चरण में प्रदेश के 9 स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक की स्थापना का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

इस योजना के अंतर्गत कानपुर देहात, बिजनौर, पीलीभीत, औरैया, गोण्डा, चंदौली, ललितपुर, सोनभद्र व लखीमपुर खीरी के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक की स्थापना के लिए कुल 86.58 लाख रुपए की धनराशि जारी करने की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस तरह, प्रत्येक स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक स्थापना के लिए 9.62 लाख रुपए की धनराशि प्रदान किए जाने का रास्ता साफ हो गया है।

नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

लिक्विफाइड ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इस वर्ष 11 जुलाई को कानपुर देहात, बिजनौर, पीलीभीत, औरैया, गोण्डा, चंदौली, ललितपुर, सोनभद्र व लखीमपुर खीरी के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों ने राज्य सरकार से आग्रह किया था कि लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक यूनिट लगाने के लिए मदद की जाए।

ऐसे में, योगी सरकार ने इस मांग को स्वीकृति देते हुए इस दिशा में प्रत्येक स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को जीएसटी सहित 9.62 लाख रुपए प्रत्येक के हिसाब से कुल 86.58 लाख रुपए की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे इन सभी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा और उन्हें उनके ही जिले में निदान आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में फुटओवर ब्रिज के लिए पहली किस्त जारी

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मुख्य परिसर को एकेडेमिक ब्लॉक से जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। दरअसल, इस मद में कुल 4.56 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होना अनुमानित था और अब सीएम योगी की मंशा के अनुरूप इस मद में 2.28 करोड़ रुपए की धनराशि पहली किस्त के तौर पर जारी कर दी गई है।

परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों के लिए उपयोग में लाए जाने वाले साजो-सामान की खरीद के लिए 18 प्रतिशत जीएसटी की धनराशि भी जारी कर दी है। इससे डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अब तेजी से पूर्ण हो सकेगा और इससे मरीज, तीमारदार व चिकित्सक लाभान्वित होंगे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT