India News UP(इंडिया न्यूज), Lucknow: उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष राजेश वर्मा ने मंगलवार को औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। यह नियुक्ति राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यों से संबंधित शिकायतों के समाधान, जातियों के सम्मेलन और रक्षा उपायों तथा पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाने के उद्देश्य से की गई है।
पदभार ग्रहण करते समय उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ मिश्रिख सांसद अशोक रावत, सचिव राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मनोज कुमार सागर, जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक सुनील वर्मा सहित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजेश वर्मा के साथ उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल तथा सदस्य मेला राम पवार, वासुदेव मौर्य, विनोद यादव, शिवमंगल बियार, लक्ष्मण सिंह, डॉ. मुराहू राजभर, प्रमोद सैनी, करुणा शंकर पटेल, रामशंकर साहू, विनोद सिंह तथा कुमारी ऋचा राजपूत ने भी अपने-अपने पदों का कार्यभार संभाला।
Shahjahanpur: पिता निकला बेटे का कातिल, पत्नी की बेइज्जती का लिया बदला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.