होम / उत्तर प्रदेश / लखनऊ के विकासनगर में लगातार धंस रही सड़क, जगह-जगह हो रहे बड़े गड्ढे

लखनऊ के विकासनगर में लगातार धंस रही सड़क, जगह-जगह हो रहे बड़े गड्ढे

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 16, 2024, 1:54 pm IST
ADVERTISEMENT
लखनऊ के विकासनगर में लगातार धंस रही सड़क, जगह-जगह हो रहे बड़े गड्ढे

Lucknow road collapsed

India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow road collapsed: नोएडा का विकास नगर लगातार नोएडा की सड़क  धंसने की वजह से चर्चा में है। इस बार बिना किसी बारिश के ही बिजली घर के पास सड़क टूट गई, जिसके बाद उसे बंद कर दिया गया और सीमेंट डायवर्ट कर दिया गया, ताकि कोई हादसा न हो। देर रात पुलिस और नगर निगम की टीम ने धंसी हुई सड़क के चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दी।

मिली जानकारी के अनुसार

जानकारी के मुताबिक, विकास नगर थाना क्षेत्र में बिजली घर के पास अचानक सड़क धंस गई। इस घटना की जानकारी के लिए नगर निगम और पुलिस की टीम द्वारा सड़क के निरीक्षण के निष्कर्षों का निरीक्षण और जांच शुरू कर दी गई है।

सड़क को किया गया बंद 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क को बंद कर दिया और सीमेंट डायवर्ट कर दिया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। देर रात पुलिस और नगर निगम की टीम ने धंसी हुई सड़क के चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दी, ताकि लोगों को वाहन के पास जाने से रोका जा सके। इसके अलावा विकास नगर में पहले भी तीन बार सड़क धंस चुकी है।

क्यों धस रही सड़कें

सितंबर महीने में तीन दिनों तक लगातार बारिश के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में करीब 20 फीट बारिश हुई थी। जिसके बाद क्रोमियम डायवर्ट कर दिया गया था। पुलिस ने केमिकल प्लांट के आसपास के इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है। इससे पहले भी कई बार लखनऊ की सड़कों पर कूड़ा फेंका गया है, जिसकी जांच अभी भी जारी है।

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindianewsLucknow big potholeLucknow newsLucknow road collapsedPothole on Lucknow roadTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT