India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow: हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक उसे निमोनिया हुआ था और बीते कई दिनों से जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। बता दें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। अम्बेडकरनगर का रहने वाला खान मुबारक कई बड़े शूटआउट में शामिल रहा है। कुख्यात खान मुबारक की मौत से हड़कंप मच गया है। खान मुबारक लंबे समय से हरदोई की जेल में बंद था। पिछले लंबे समय से कई मुकदमों को लेकर वो हरदोई जेल में निरुद्ध किया गया था।
खान मुबारक पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के पुलिस थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, वसूली और गैंगस्टर समेत तमाम संगीन धाराओं में 44 मुकदमे दर्ज थे।
माफिया खान मुबारक एक समय में अम्बेडकरनगर जिले से लेकर प्रदेश भर में आतंक का पर्याय बना हुआ था। लूट, हत्या व अपहरण के जरिए खान मुबारक ने कई करोड़ की संपत्ति जुटा ली। हंसवर व अलीगंज थाना इलाकों में कई जगहों पर मुबारक द्वारा जमीन कब्जा कर उस पर मकान व मार्केट बना लिया गया।
ये भी पढ़ें – Wrestlers protest: पहलवानो के विरोध के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा -यहां से लड़ूंगा चुनाव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.