Written By: Ajeet Singh
PUBLISHED BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 25, 2024, 6:29 pm ISTसंबंधित खबरें
Maha Kumbh Mela 2025: VIP और VVIP मेहमानों के स्वागत को तैयार महाकुम्भ, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेगी सुविधाएं
क्रिसमस पर 95 IAS अफसरों का हुआ प्रमोशन, सात अफसर बने प्रमुख सचिव ; जारी हुआ आदेश
कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा? जिन्हें योगी ने कुंभ में 45 करोड़ हिंदुओं की सुरक्षा की सौंपी है जिम्मेदारी
महाकुम्भ को लेकर मेला पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध, तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री
'अगर जिंदा नहीं रहना…' खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू को मौनी बाबा का बड़ा अल्टीमेटम,जानिए क्या है पूरा मामला
महाकुंभ से पहले पोस्टरबाजी,जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने 'डरेंगे तो मरेंगे' के लगवाए पोस्टर, लिखा- सभी हिन्दुओं में एकता हो
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान को हर हाल में सुरक्षित बनाने की पूरी योजना तैयार की गई है। इसी क्रम में महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडरवाटर ड्रोन तैनात किया गया है। जो 24 घंटे पानी के अंदर हर गतिविधि पर नजर रखने में सक्षम है। सबसे खास बात यह है कि यह अंडरवाटर ड्रोन अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नजर रखने में कारगर हथियार साबित होने वाला है। यह पानी के अंदर 100 मीटर की गहराई तक टोह लेने में सक्षम है और किसी भी परिस्थिति में सटीक जानकारी देने की खूबियों से लैस है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी जोन प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्रा ने बुधवार को इस ड्रोन को लांच किया जो बेहद तेज गति से और पानी के अंदर असीमित दूरी तक काम करता है। उन्होंने इस ड्रोन की खासियत और महाकुंभ में इसकी जरूरत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन कुंभ के अंदर 100 मीटर तक जाकर हर गतिविधि की रिपोर्ट आई ट्रिपल सी को भेजेगा। इसे असीमित दूरी तक संचालित किया जा सकेगा। यह पानी के अंदर कहीं भी किसी संदिग्ध गतिविधि या घटना की सटीक जानकारी देगा, जिसके आधार पर तत्काल आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।
पीएसी के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का काम कर रही हैं। जिसमें बाकायदा एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। यहां 700 झंडे लगी नाव पर 24 घंटे पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। इसी क्रम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर रिमोट लाइफ बॉय तैनात किए जा रहे हैं, जो पलक झपकते कहीं भी पहुंचने में सक्षम हैं और किसी भी अनहोनी से पहले व्यक्ति को सुरक्षित स्थान ले जाने में सक्षम हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.