ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Maha Kumbh 2025: पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, जानें खासियत

Maha Kumbh 2025: पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, जानें खासियत

By: Ajeet Singh

• LAST UPDATED : December 25, 2024, 6:29 pm IST
ADVERTISEMENT
Maha Kumbh 2025: पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, जानें खासियत

India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान को हर हाल में सुरक्षित बनाने की पूरी योजना तैयार की गई है। इसी क्रम में महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडरवाटर ड्रोन तैनात किया गया है। जो 24 घंटे पानी के अंदर हर गतिविधि पर नजर रखने में सक्षम है। सबसे खास बात यह है कि यह अंडरवाटर ड्रोन अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नजर रखने में कारगर हथियार साबित होने वाला है। यह पानी के अंदर 100 मीटर की गहराई तक टोह लेने में सक्षम है और किसी भी परिस्थिति में सटीक जानकारी देने की खूबियों से लैस है।

महाकुम्भ को लेकर मेला पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध, तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री

हर गतिविधि पर रखेगा नजर

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी जोन प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्रा ने बुधवार को इस ड्रोन को लांच किया जो बेहद तेज गति से और पानी के अंदर असीमित दूरी तक काम करता है। उन्होंने इस ड्रोन की खासियत और महाकुंभ में इसकी जरूरत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन कुंभ के अंदर 100 मीटर तक जाकर हर गतिविधि की रिपोर्ट आई ट्रिपल सी को भेजेगा। इसे असीमित दूरी तक संचालित किया जा सकेगा। यह पानी के अंदर कहीं भी किसी संदिग्ध गतिविधि या घटना की सटीक जानकारी देगा, जिसके आधार पर तत्काल आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।

एक -एक श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति

पीएसी के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का काम कर रही हैं। जिसमें बाकायदा एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। यहां 700 झंडे लगी नाव पर 24 घंटे पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। इसी क्रम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर रिमोट लाइफ बॉय तैनात किए जा रहे हैं, जो पलक झपकते कहीं भी पहुंचने में सक्षम हैं और किसी भी अनहोनी से पहले व्यक्ति को सुरक्षित स्थान ले जाने में सक्षम हैं।

महाकुम्भ को लेकर मेला पुलिस ने किए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध, तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री

Tags:

Hindi Newslatest newsPrayagraj NewsPrayagraj StoryPrayagraj Today NewsPrayagraj Update Newstoday newsताजा खबरप्रयागराजप्रयागराज Latest Newsप्रयागराज खबरसंगमसंगम नगरी न्यूजहिंदी न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT