होम / उत्तर प्रदेश / मस्जिदों में भी अन्य धर्म के लोगों से करवाते हैं काम…महाकुंभ को लेकर किसने दिया ऐसा बयान

मस्जिदों में भी अन्य धर्म के लोगों से करवाते हैं काम…महाकुंभ को लेकर किसने दिया ऐसा बयान

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 7, 2025, 10:59 am IST
ADVERTISEMENT
मस्जिदों में भी अन्य धर्म के लोगों से करवाते हैं काम…महाकुंभ को लेकर किसने दिया ऐसा बयान

Maha Kumbh 2025

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में भव्य  महाकुंभ मेला सज चुका है। अब इसको लेकर राजनीति में जंग छिड़ चुकी है। पक्ष-विपक्ष की पार्टियां इसको लेकर बयानबाजी कर रही है। जहां फिर एक बार महाकुंभ को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के द्वारा दिए गए बयान को लेकर चर्चा हो रही है। महाकुंभ को लेकर अब इन्तेज़ाब कादिरी (मुस्लिम धर्मगुरु) ने कहा है  कि, हमारे मस्जिदों में भी हम अन्य धर्म के लोगों से काम करते हैं हमें कोई एतराज नहीं है, हम यह बात देखते हैं कौन अच्छा काम करने वाला है, हम उसी से ही काम करवाते हैं।

इन्तेज़ाब कादिरी (मुस्लिम धर्मगुरु) का बयान

महाकुंभ में अगर वह जमीन वक़्फ़ की है , तो मुसलमान की इसी तरीके से महाकुंभ में भागीदारी हो गई है, कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मुसलमान की वहां पर कोई भागीदारी हो, जब के यह बात भी अच्छी बात नहीं है, कोई भी धार्मिक व्यक्ति इस तरीके की भेदभाव की बातें नहीं कर सकता, कोई भी धर्म भेदभाव नहीं सिखाता है।
Hospital News: 22 करोड़ की लागत से बना अस्पताल…आ गई दरारें! अस्पताल के गुणवत्ता पर उठे सवाल, अब क्या होगा प्रशासन का अगला कदम?

हमारी मस्जिद में जब भी काम होता है । हम यह नहीं देखते कौन से धर्म का व्यक्ति हमारे यहां काम कर रहा है, मैंने अपनी मस्जिद में बालाजी वालों से मेरा दिल मिला तो मैं उनसे काम करवा लिया, मेरा दिल नरेश से मिला तो मैं नरेश से मदद का काम करवा लिया। इस तरीके के बयान देने वाले काम नफरत फैला कर अपनी रोजी-रोटी चलना है।

Nitish Pragati Yatra: सीवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा, 700 करोड़ की योजनाओं का देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की मुस्लिम धर्म गुरु के द्वारा की गई जमकर तारीफ, बड़े लोगों में यह भेदभाव नहीं है, मैं एक जुमला बोलूंगा अगर बुरा ना लगे जो छूट भैया है ना वह इस तरीके की हरकतें करते हैं, अपने आप को चमकाने के लिए इस तरीके की हरकतें की जाती हैं, लेकिन जो बीजेपी में बड़े लोग हैं और हमारे हिंदू भाइयों में जो हमारे बड़े लोग हैं उनकी सोच बहुत अच्छी है।

Tags:

Maha kumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT