संबंधित खबरें
वाराणसी के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में डेढ़ महीने तक नहीं मिलेगा नॉनवेज, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?
पूर्व BJP विधायक ने मुसलमानों को लेकर दिया बयान, बोले-'एक पत्थर के बदले 10 पत्थर मारने की करें तैयारी'
चार्जिंग के दौरान मोबाइल बैटरी में धमाका, दुकानदार के चेहरे और आंख में आई चोट…दिल दहला देने वाली घटना
महाकुंभ को लेकर विशेष व्यवस्था लागू, रेलवे स्टेशनों पर वन वे रूट किया गया जारी
कन्नौज हादसे की दिल दहला देने वाली वीडियो आई सामने, कैसे चंद सेकंड के अंदर हुआ भयानक हादसा
महाकुंभ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, सपा नेताओं ने बताया भगवान तो भड़के BJP नेता
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ श्रद्धालुओं के वाहनों को लेकर नए नए नियम बनाए गए। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर महाकुंभ मेले भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां भीड़ ना हो उसके लिए नियम बनाए गए। महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए है। रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 11 जनवरी की रात आठ बजे से 15 जनवरी की रात आठ बजे तक मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सिर्फ प्रशासन और मेडिकल सेवाओं के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए सात पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
जौनपुर रूट से आने वाले वाहनों के लिए झूंसी चीनी मिल, पूरे सूरदास गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार, बदरा सौनौती रहिमापुर रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाराणसी रूट से आने वाले वाहन झूंसी के महुअवा बाग, अखाड़ा पार्किंग, सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। मिर्जापुर रूट से आने वाले वाहन देवरख उपरहार, टेंट सिटी मदनुआ/मवइयां/देवरख, देवरख उपरहार, टेंट सिटी, ओमेक्स सिटी, गजिया पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
पार्षद चुनाव लड़ने के लिए 5 महीने का वेतन जमा करना होगा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का फरमान
रीवा-बांदा-चित्रकूट रूट से आने वाले वाहन नवप्रयाग, कृषि संस्थान यमुना पट्टी, महेवा, मीरखपुर कछार पार्किंग, कानपुर-कौशांबी रूट से आने वाले वाहन काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज ग्राउंड, दधिकांदो ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे। लखनऊ-प्रतापगढ़ रूट से आने वाले वाहन गंगेश्वर महादेव कछार, नागवासुकी, बख्शी बांध कछार, आईईआरटी पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। अयोध्या-प्रतापगढ़ रूट से आने वाले वाहन शिवबाबा में पार्क किए जाएंगे।
पार्षद चुनाव लड़ने के लिए 5 महीने का वेतन जमा करना होगा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का फरमान
संगम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग तय कर दिया गया है। संगम आने वाले श्रद्धालु जी.टी. का प्रयोग करेंगे। जवाहर से प्रवेश कर काली रोड पर आकर काली रैंप और फिर संगम अपर रोड से संगम जा सकते हैं। संगम से वापसी मार्ग संगम क्षेत्र से अक्षयवट रोड से होकर जाएगा और इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग त्रिवेणी रोड से अपने गंतव्य तक पहुंचेगा। संगम मेला क्षेत्र में प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू रोड, काली रोड से प्रस्तावित है और निकास मार्ग त्रिवेणी रोड से प्रस्तावित है।
SP की स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, जुआ फड़ पर दबिश में 16 लाख रुपए की रकम और 17 आरोपी गिरफ्तार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.