होम / उत्तर प्रदेश / CM योगी ने नारी शक्ति को आगे रखा है…'महाकुंभ का महामंच' से मंजू गिरी का बयान

CM योगी ने नारी शक्ति को आगे रखा है…'महाकुंभ का महामंच' से मंजू गिरी का बयान

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 10, 2025, 3:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

CM योगी ने नारी शक्ति को आगे रखा है…'महाकुंभ का महामंच' से मंजू गिरी का बयान

,Maha Kumbh ka Maha Manch 2025

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025:  इंडिया न्यूज़ की ओर से  प्रयागराज में ‘महाकुंभ का महामंच’ 2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया।  “महाकुंभ का महामंच” में बड़े-बड़े साधु-संत पहुंचे। साक्षी महाराज स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के साथा साथ कई बड़े साधु-संत शामिल हुए। सभी ने महाकुंभ और सनातन धर्म को लेकर ज्ञान दिया। वहीं इस कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़ा की मंजू गिरी, महामंडलेश्वर ने भी शिरकत की।

इंडिया न्यूज़ पर सजा महाकुंभ का महामंच

सबसे पहले मंच पर पहुंच कर डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा (चेयरपर्सन, TSG फाउडेशन) ने सभी साधु-संतों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम की शुरूआत की। वहीं इस कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़ा की मंजू गिरी, महामंडलेश्वर  भी पहुंची। मंजू गिरी महिला सशक्तिकरण को लेकर जानी जाती है।  इस कार्यक्रम में भी उन्होंने इस मुद्दें पर बात की। साथ आगे उन्होंने कई और मुद्दों पर भी बात की।

Maha Kumbh Ka Mahamanch: भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी ने महाकुंभ की खास बाते बताई

मंजू गिरी का मंच पर स्वागत

बता दें कि,  इंडिया न्यूज़ की सहयोगी नीकिता सरीन ने मंजू गिरी से कई मुद्दों पर सवाल किए।  महाकुंभ की एतिहासिक कहानी से लेकर महिला सशक्तिकरण तक के बारे में सवाल किए। इन सवालों को लेकर उन्होंने अपने बयान मंच पर रखें और महाकुंभ को लेकर संदेश भी दिया।

Maha Kumbh Ka Mahamanch में रवीन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद LIVE

मंच से मंजू गिरी का बयान…

इस मंच पर डिया न्यूज़ की सहयोगी नीकिता सरीन ने महिला साधु-संत को लेकर कई सवाल पूछे। ऐसे में मंजू गिरी ने कहा कि,  साधु-संत वाली महिलाएं जनेऊ नहीं पहनती। महिलाओं का जनेऊ ही उनके वस्त्र है। इसी को महिलाएं धारण करती हैं।  महिलाओं का साधु-संत से तात्पर्य है कि उनका अच्छे आचरण होना। उनके व्यवहार अच्छा होना और लोगों को सनातन धर्म के बारे में जागरूक करना।

Mahakumbh Ka Mahamanch : कुंभ में किस तरह के लोग आते हैं? | Mahakumbh | UP | Sanatan | India News

मंजू गिरी ने महिलाओं को लेकर दिया संदेश

मंच पर मंजू गिरी ने नारी शक्ती के बारे में बात की। आज कल के समय में महिलाओं को शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है।  साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सरहाना भी की। योगी सरकार की सरहाना करते हुए कहा कि,  महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार की ओर से भव्य तैयारी की गई है। महाकुंभ की तैयारी इस तरह से की गई है ताकी कोई भी घटना ना हो सकें ।

Mahakumbh Ka Mahamanch : स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती और स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती LIVE | India News

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर

बता दें कि,  प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ पूर्णिमा के दिन शुरू होगा। इस महाकुंभ में 75 देशों के श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों का दावा है कि इस बार अमेरिका के साथ-साथ यूरोप के कई अन्य देशों से भी लोग महाकुंभ 2025 में आने के लिए तैयार हैं। विदेशी नागरिकों ने इसके लिए बुकिंग भी करानी शुरू कर दी है। ऐसे में टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों की मौज है।

Tags:

Maha Kumbh ka Maha Manch 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT