संबंधित खबरें
पाकिस्तान और अरब देशों में भी महाकुम्भ की धूम
मकर संक्रांति पर प्रयागराज महाकुम्भ में उमड़ी आस्था, सीएम योगी ने दी बधाई
खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
महाकुम्भ में मकर संक्रांति पर अखाड़ों ने किया दिव्य-भव्य अमृत स्नान
स्नान पर्व और अमृत स्नान के लिए फेवरिट स्पॉट बना संगम नोज
पल-पल की अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। सोमवार यानी 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन सुबह 7 बजे तक 35 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। आज यानी 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के मौके पर पहला अमृत स्नान है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एएनआई से बात की। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “आज 2025 महाकुंभ का पहला अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत भी स्नान कर रहे हैं।
आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो गया है। इसके साथ ही अन्य घाटों पर सुबह 7 बजे तक 98 लाख 20 हजार लोग स्नान कर चुके थे। ऐसे में यह संख्या 1 करोड़ से ऊपर जा चुकी है। आज महाकुंभ का पहला अमृत स्नान है। ऐसे में हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। पूरे प्रदेश में आज चल रहा मकर संक्रांति का शाही स्नान बिना किसी बाधा के चल रहा है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि हमारे अधिकारी महाकुंभ और सभी घाटों पर मौजूद हैं। कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अंडरवाटर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही कुंभ की भव्यता और दिव्यता को बनाए रखने के लिए घाटों की लंबाई भी बढ़ा दी गई है। ऐसा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण किया गया है।
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ शुरू हो गया है। करीब 45 दिनों तक 10 हजार एकड़ में यह आध्यात्मिक मेला आयोजित होने जा रहा है। मेले में साफ-सफाई से लेकर श्रद्धालुओं के ठहरने तक सभी तरह की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने मेला क्षेत्र में 69 हजार से ज्यादा एलईडी लाइटें लगाई हैं। इसके साथ ही 1800 हेक्टेयर जमीन पर पार्किंग की सुविधा भी होगी।
CM का बड़ा ऐलान; मुकेश चंद्राकर के परिजन को 10 लाख की सहायता राशि, बनवाया जाएगा पत्रकार भवन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.