होम / उत्तर प्रदेश / Mahakumbh 2025: 'आप महाकुंभ में उत्तर प्रदेश आए…', CM योगी ने नीतीश कुमार को भेजा न्योता, कही ये बात

Mahakumbh 2025: 'आप महाकुंभ में उत्तर प्रदेश आए…', CM योगी ने नीतीश कुमार को भेजा न्योता, कही ये बात

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 12, 2024, 6:31 pm IST
ADVERTISEMENT
Mahakumbh 2025: 'आप महाकुंभ में उत्तर प्रदेश आए…', CM योगी ने नीतीश कुमार को भेजा न्योता, कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आमंत्रण पत्र भी भेजे जाने शुरू हो गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण भेजा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत बिहार सरकार के अन्य मंत्रियों को भी महाकुंभ में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान योगी सरकार के मंत्रियों ने उन्हें महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण पत्र सौंपा। योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने कहा, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है। इसी सिलसिले में योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित करने आए हैं।

दिल्ली में उम्मीदवारों का चयन करना BJP के लिए हो रहा मुश्किल! जानें किन नामों पर हो रही चर्चा

बिहार के राज्यपाल को भेजा गया निमंत्रण

मुख्यमंत्री के अलावा हमने बिहार के राज्यपाल को भी आमंत्रित किया है। इसके अलावा हमने बिहार सरकार के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया है और अनुरोध किया है कि बिहार सरकार के अधिक से अधिक लोग महाकुंभ की दिव्यता के साक्षी बनें। उन्होंने कहा है कि हम विपक्षी दलों को भी महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

सीएम नीतीश ने आमंत्रण स्वीकार किया: मंत्री दयाशंकर सिंह

योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाकुंभ का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वे महाकुंभ में जरूर आएंगे। इसके अलावा बिहार के करोड़ों लोग महाकुंभ में जाकर अपना जीवन धन्य करेंगे। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान चार शाही स्नान होंगे। महाकुंभ को भव्यता देने के लिए योगी सरकार की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

Sheikh Hasina का नामोनिशान मिटाना चाहता है यूनुस सरकार! मुस्लिम देश में बड़ा बदलाव…अब देश में ये काम नहीं कर पाएंगे मुसलमान

Tags:

Bihar politicsCM Nitish KumarMaha KumbhMaha kumbh 2025mahakumbh 2025PrayagrajYogi Adityanathयोगी आदित्यनाथ

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT