संबंधित खबरें
SP विधायक के बिगड़े बोल, BJP सरकार को बताया हिंदू आतंकवादी , मचा बवाल
UPPSC PCS: UPPSC PCS प्री परीक्षा के लिए सख्त सुरक्षा! 5.76 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
Sambhal News: संभल के मकानों-दुकानों पर सरकार का बुलडोजर एक्शन! सांसद-विधायक के बाद अब पूर्व जिलाध्यक्ष निशाने पर
UP Weather: यूपी में मौसम का मिजाज बदला! बारिश की संभावना और तापमान में तेजी से गिरावट गिरावट
निजी हाथों को सौंपी जा सकती है UP में बिजली व्यवस्था, आज लखनऊ में होगी बिजली पंचायत
UP News: साधु के भेष में छुपा था गुंडा एक्ट का अपराधी, मां के निधन के बाद आया था गांव, पुलिस ने 32 साल बाद किया गिरफ्तार
India News UP (इंडिया न्यूज़), Mahoba Crime News: आज के समय लोग धीरे- धीरे रिश्तों की मर्यादा भूलते जा रहे है। कही सास-दामाद, कही बाप-बेटी और अब यूपी के महोबा से एक मामला ससुर और बहू का सामने आ है, जिसने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया है। ससुर ने बहू के साथ एक वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके के लोग हैरत में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
यह मामला यूपी महोबा के महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव की है। दरसअल, साल 2014 में सिजहरी गांव निवासी रामकिशन कुशवाहा ने अपनी बेटी की शादी चौका गांव निवासी गोपाल के पुत्र रवि कुशवाहा से की थी। शादी के बाद माया के तीन बच्चे हुए जिसके साथ वो जीवनयापन कर रही थी। लेकिन उसके पति और ससुर गोपाल पर आरोप है की दोनों उसको प्रताड़ित करते रहते थे।
इतना ही नहीं, बल्कि आज सुबह जब अपने ससुर के पड़ोसी के घर में ताक-झांक करने से तंग आ चुकी बहू ने विरोध किया तो आरोप है कि ससुर और उसके पति ने मारपीट शुरू कर दी। और इस बात पर पत्नी ने उसे मारा। इससे पहले कि बहू कुछ समझ पाती, ससुर ने गुस्से में आकर बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे 32 वर्षीय विवाहिता लहूलुहान हो गई। महिला की वहीं मौत हो गयी।
शमी के जवाब ने मचाया तहलका, जानिए बॉर्डर गावस्कर में किस टीम को चुना अपना ‘फेवरेट’
परिवार के सदस्यों का कहना है कि मृतिका चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया और सीने में भाला घोंप दिया गया। उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर उनकी मृत्यु के निशान पाए गए। इस घटना के बाद मासूम बच्चे रोने लगे। इसके अलावा, अपनी बहू की हत्या के बाद ससुर ने भी मध्य प्रदेश सीमा के पास एक खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही परिवार की बहू और ससुर की मौत की खबर पूरे गांव में फैली तो लोग सदमे में आ गए और देखते ही देखते भीड़ लग गई।
पीड़ित के भाई चेतराम और खुशखली का कहना है कि हत्या करने वाला ससुर अक्सर अपनी बहू से छेड़छाड़ करता था। इसके अलावा, पड़ोसी घर में देखता रहा और उसे अपनी गरिमा बनाए रखने और शरारतों से दूर रहने की सलाह दी। तभी ससुर ने गुस्से में आकर रिश्तेदार की हत्या कर आत्महत्या कर ली।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वंदना सिंह ने कहा कि जानकारी मिली है कि एक महिला की हत्या कर दी गई है और उसके ससुर और पति पर मामला दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश के हरपालपुर जिले में मुख्य आरोपी के ससुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की शिकायत के आधार पर महोबकंट थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ताजमहल में करता रहा पेशाब! गोबर और गंगाजल लेकर पहुंचे लोग, जानें पूरा मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.