होम / उत्तर प्रदेश / दरवाजे पर पड़ी मिट्टी के विवाद में मारपीट, गर्भवती महिला समेत 5 लोग घायल

दरवाजे पर पड़ी मिट्टी के विवाद में मारपीट, गर्भवती महिला समेत 5 लोग घायल

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 13, 2025, 6:07 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दरवाजे पर पड़ी मिट्टी के विवाद में मारपीट, गर्भवती महिला समेत 5 लोग घायल

MAHOBA News_

India News (इंडिया न्यूज), MAHOBA News: महोबा जनपद में दरवाजे पर पड़ी मिट्टी के विवाद में पड़ोसियों द्वारा मारपीट किए जाने और पुलिस पर कोई कार्रवाई न की जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायत की है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस द्वारा पूर्व में मामले को सुलझा देने के बाद भी बेवजह पड़ोसियों ने मारपीट की और अब पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

100 साल बाद बन रहा है बुध, शनि और सूर्य का महासंयोग, जिस भी राशि पर पड़ी इनकी नजर पैसों से लेकर कारोबार तक कर दिए है वारे-न्यारे, जानें वे 3 राशियां

दरवाजे पर मिट्टी के चलते हुआ विवाद

दरअसल, पूरा मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव का है। जहां रहने वाला नारायण सिंह राजपूत अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और दिए प्रार्थना पत्र में उसने आरोप लगाया कि बीते दिन उसके दरवाजे पर मिट्टी पड़ी थी, जिसको हटाने को लेकर पड़ोस में रहने वाले चरन, बालेंद्र राजपूत आदि लोग विवाद करने लगे जहां पुलिस ने आपसी सामंजस्य बनाकर मामले को शांत कराया गया। मगर इसके बावजूद भी आरोप है कि पड़ोसी दबंगई दिखाते हुए दरवाजे पर पड़ी मिट्टी ट्रैक्टर से जबरन हटाने लगे, जब इसका विरोध किया तो सभी गाली देकर अभद्रता पर उतारू हो गए।

आर्टिफिशियल बारिश बुझाएगी लॉस एंजिल्स की धधकती आग? आखिर दुनिया को क्या दिखाना चाहता है अमेरिका?

गर्भवती महिला के साथ मारपीट

लोगों ने बताया कि गाली देने से मना करने पर नारायण सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है इसी मारपीट के दौरान बचाव करने आई उसकी पत्नी और पुत्री को भी मारा पीटा गया, तो वहीं गर्भवती बहू और बेटे के साथ मारपीट भी हुई है। मारपीट से सभी लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर डायल 112 पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में नामजद तहरीर देने के बावजूद अभी तक स्थानीय पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे परेशान होकर ही न्याय के लिए एसपी की चौखट पर आए है। पीड़ितों ने आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही ही मांग की है।

Tags:

crime news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT