ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Mathura Pataka Bazar: धूं-धूं कर जलता रहा मथूरा का पटाखा बाजार, एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, अग्निकांड में 15 लोग झुलसे

Mathura Pataka Bazar: धूं-धूं कर जलता रहा मथूरा का पटाखा बाजार, एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, अग्निकांड में 15 लोग झुलसे

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : November 12, 2023, 5:05 pm IST
ADVERTISEMENT
Mathura Pataka Bazar: धूं-धूं कर जलता रहा मथूरा का पटाखा बाजार, एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, अग्निकांड में 15 लोग  झुलसे

Mathura Pataka Bazar

India News (इंडिया न्यूज), Mathura Pataka Bazar: उत्तरप्रदेश के मथूरा से दर्दनाक घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राया कस्बा के पटाखा बाजार में भीषण आग गई। जिसमें करीब 15 लोगों के झुलसने की भी ख़बर है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शार्ट सर्किट की वजह से बताई जा रही है। वहीं बचाव कार्य में लापरवाही के कारण लोगों में आक्रोश का माहौल है।

  • एक घंटे तक स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस-अग्निशमन की गाड़ियां नहीं पुहंची
  • घटना में घायल हुए लगो दर्द से तड़पते रहें

कुछ हीं मिनटों में फैली आग

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लगभग एक घंटे तक ना तो स्थानीय पुलिस मदद के लिए पहुंची और ना हीं एंबुलेंस-अग्निशमन की गाड़ियां। जिसके कारण घटना में घायल हुए लगो दर्द से तड़पते रहें। आसपास के लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी की उस पर काबू नहीं हो सका। यह घटना तब हुए जब दोपहर दो बजे के दौरान अचानक एक दूकान में आग गई। इसके कुछ हीं मिनटों बाद दूसरे में लगी और फिर पूरे बाजार में लपटें फैल गई। कई लोग इससे बच निकलें वहीं लगभग 15 लोग घटना के शिकार बने।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

बता दें कि इस बाजार में कुल 22 दुकानें लगाई गई थी। वहीं आग बुझाने के लिए यहां समुचित इंतजाम नहीं किया गया था। साथ ही प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना के कारण लोगों में गुस्सा का भी माहौल बना है। इस घटना के बाद दिवाली के त्योहार में खुशीयां मना रहें लोगों के जीवन में अचानक अंधेरा छा गया।

Also Read:

 

Tags:

Agra Hindi SamacharAgra News in HindiDeepawali 2023Latest Agra News in HindiMathuraMathura Newsmathura news in hindiUttar Pradesh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT