होम / उत्तर प्रदेश / बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष के जन्मदिन पर CM योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई, जानें- क्या कहा?

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष के जन्मदिन पर CM योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई, जानें- क्या कहा?

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 15, 2025, 10:47 am IST
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष के जन्मदिन पर CM योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई, जानें- क्या कहा?

Mayawati Birthday

India News (इंडिया न्यूज़),Mayawati Birthday:  बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन है। 15 जनवरी को वह अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर बसपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पार्टी की ओर से उनके जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है और उनकी लंबी उम्र की कामना की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने लिखा- ‘उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! मैं प्रभु श्री राम से आपकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।’ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! मैं प्रभु श्री राम से आपकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।

अखिलेश यादव ने भी दी जन्मदिन की बधाई — अखिलेश यादव 

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का जन्मदिन आज जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज बसपा सुप्रीमो मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आगे की रणनीति तय करेंगी। बसपा इस बार मिल्कीपुर में चुनाव नहीं लड़ रही है, इसलिए माना जा रहा है कि वह अपने समर्थकों को इस बात के संकेत दे सकती हैं कि मतदान के दौरान वह किस तरह से खड़ी रहेंगी।

महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, ये जगह बनी सबसे पसंदीदा

इसके अलावा बसपा एक बार फिर अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है। बसपा आज से अपने मिशन-27 की शुरुआत करने जा रही है। 16 जनवरी को पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक में सदस्यता अभियान को तेज करने के साथ ही संगठन का विस्तार, कैडर कैंप और ब्राह्मणों व अन्य जातियों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम पर चर्चा होगी। बसपा सुप्रीमो आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकती हैं।

Arzoo Kazmi Expose Pakistan LIVE: तालिबान के हमले और अमेरिका में लगी आग को लेकर बड़ा खुलासा? Shehbaz

Tags:

Mayawati Birthday

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT