India News (इंडिया न्यूज़), Meerut Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में लूट के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों ने स्पोर्ट्स के कारोबारी धनकुमार जैन उर्फ डीके की गोली मारकर हत्या कर दी और कारोबारी की पत्नी अंजू के भी हाथों में गोली लगी। साथ ही बदमाशों ने घर में मौजूद कारोबारी के बेटे, पोती और दूधिया को अलग-अलग कमरों में हाथ-पैर बांधकर बंद कर दिया फिर उसके बाद कारोबारी के कमरे से नकदी, लाखों के आभूषण व अन्य सामानों के लूटकर फरार हो गए।
यह मामला ब्रह्मपुरी थाने से 500 मीटर और गोरीपुरा चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर किशनपुरी मोहल्ले का बताया जा रहा है। धनकुमार जैन की मेरठ स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के नाम से परतापुर में खेल का सामान बनाने वाली फैक्टरी है।