होम / Moradabad News: ग्रामीणों ने लगाया पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप! मारपीट में जवान हुआ बेहोश

Moradabad News: ग्रामीणों ने लगाया पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप! मारपीट में जवान हुआ बेहोश

Anjali Singh • LAST UPDATED : September 27, 2024, 1:03 pm IST

Villagers accused policemen of murder

India News UP (इंडिया न्यूज), Moradabad News: मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के दौरान पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पुलिस जवान बुरी तरह से घायल हो गया और बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई है, और घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Parking Area News: यूपी में पार्किंग एरिया को लेकर हुए बदलाव! जानें कहां के बढ़ेंगे रेट्स

जानें पूरा मामला

मामला तब शुरू हुआ जब एक ग्रामीण की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई, जिससे इलाके में हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर अवैध वसूली और हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान लोकेश कुमार के रूप में हुई है, जो एक किसान था। घरवालों का कहना है कि लोकेश रात को मिट्टी गिराने के लिए जा रहा था, तभी एक सफेद गाड़ी में बैठे चार पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। इसके बाद पुलिसकर्मियों और लोकेश के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद खेत में दुर्घटना हुई , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

FIR दर्ज, कार्रवाई

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की जीप पर हमला बोल दिया, जिसमें जीप की हवा निकाल दी गई और पथराव भी किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने अवैध वसूली के चक्कर में लोकेश की जान ले ली। इस पूरी घटना पर गांव के लोगों में गहरा आक्रोश है, और उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की जांच की जा रही है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

Name Plate Controversy: JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की प्रतिक्रिया, क्या ‘नेम प्लेट’ नीति लागू करेगी नीतीश सरकार ?

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT