India News (इंडिया न्यूज), Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी के सभी मुकदमों की सुनवाई यूपी के अलावा दूसरे राज्यों की अदालतों में कराने के साथ ही उसकी जेल भी बदलने की मांग की गई थी। मुख्तार के वकील की और से हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि, बांदा जेल में लंच के दौरान उन्हें दो बार जहर दिया गया। शासन प्रशासन उनकी हत्या कराना चाहता है। पूर्व एमएलसी विजय सिंह को बचाने के लिए उनके खिलाफ गवाही देने से रोका जा रहा है।
बता दें कि, बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्तार के वकील सौभाग्य मिश्रा का आरोप है कि जेल में उनके खिलाफ संविधान से हटकर कार्रवाई की जा रही है। उनके बेटे उमर और परिवार के अन्य सदस्यों को उनसे मिलने या बात करने की भी अनुमति नहीं दी गई थी। 40 दिन पहले भी उसे खाने में जहर दिया गया था। दस दिन पहले भी दोपहर के भोजन में जहर दे दिया गया था। उनका आरोप है कि शासन प्रशासन जेल अधिनियम के विपरीत काम कर रहा है। दरअसल, पूर्व विधायक विजय सिंह को बचाने के लिए एमपी एमएलए कोर्ट गाजीपुर में उनकी गवाही रोकी जा रही है, इसलिए उनकी पेशी नहीं हो पा रही है।
वहीं, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें मुख्तार की जान को खतरा बताया गया था। उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट देने की मांग की गयी। बांदा जेल में जहर देकर हत्या की दो कोशिशों के जिम्मेदारों ने अब तक कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। मुख्तार पर दिल्ली, बाराबंकी, वाराणसी, गाज़ीपुर जैसी कई जगहों पर मामले चल रहे हैं।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…