India News (इंडिया न्यूज), Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। मामला कोयला कारोबारी महावीर रूंगटा को धमकी देने का है। महावी रूंगटा कोयला कारोबारी नंद किशोर रूंगटा के भाई हैं। नंद किशोर रूंगटा की हत्या कर दी गई। आरोप है कि मुख्तार अंसारी ने पैसों के लिए नंद किशोर रूंगटा का अपहरण कर लिया।
जानकारी के अनुसार, फिरौती वसूलने के बावजूद नंद किशोर रूंगटा की हत्या कर दी गयी। महावीर रूंगटा ने वाराणसी के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अब कोर्ट ने महावीर रूंगटा को धमकी देने के मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है और सजा का ऐलान किया है। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
Also Read:
- Rohit Sharma on World Cup: विश्व कप फाइनल में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
- Pythian Games: प्राचीन पाइथियन गेम्स की मेजाबानी करेगा भारत, 5000 से अधिक खिलाड़ी और कलाकार लेंगे हिस्सा
- IPL 2024: जानिए कितने खिलाड़ी हैं आईपीएल में नीलामी का हिस्सा, हेड और कमिंस सूची में शीर्ष पर