होम / उत्तर प्रदेश / महाकुंभ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, सपा नेताओं ने बताया भगवान तो भड़के BJP नेता

महाकुंभ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, सपा नेताओं ने बताया भगवान तो भड़के BJP नेता

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 12, 2025, 12:49 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

महाकुंभ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, सपा नेताओं ने बताया भगवान तो भड़के BJP नेता

Mulayam Singh Yadav Statue

India News (इंडिया न्यूज़),Mulayam Singh Yadav Statue: प्रयागराज महाकुंभ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई है। यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 16 में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई है, यह प्रतिमा करीब 3 फीट ऊंची है और कांसे से बनी है। इस बार समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महाकुंभ में श्रद्धा मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के नाम से पहली बार कैंप आवंटित किया है। इस संस्था को कुंभ में पहली बार कैंप दिया गया है, कैंप में प्रवेश करते ही मुलायम सिंह यादव की यह प्रतिमा यज्ञशाला जैसी खुली झोपड़ी में स्थापित की गई है।

पार्टी कार्यकर्ता प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सपा संस्थापक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुलायम सिंह यादव उनके लिए भगवान तुल्य हैं, इसीलिए महाकुंभ में स्थापित उनकी प्रतिमा को नमन किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने यह भी कहा है कि सनातनियों की आस्था के मेले में जगह-जगह भगवान राम और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। ऐसे में भगवान की तरह काम करने वाले व्यक्ति की मूर्ति लगाने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

मुलायम सिंह ने संविधान की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की

सपा नेता माता प्रसाद पांडेय का भी तर्क है कि उनकी पार्टी ने अपने खेमे में मुलायम सिंह यादव की यह मूर्ति लगाई है। इस वजह से दूसरे लोगों का सवाल उठाना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने यह भी कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने टैक्स सेवकों पर गोली नहीं चलाई, बल्कि संविधान की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी।

समाजवादियों के लिए भगवान हैं मुलायम सिंह यादव- सपा विधायक

सपा पार्टी के विधायक संदीप पटेल ने भी कहा है कि मुलायम सिंह यादव समाजवादियों के लिए भगवान हैं, ऐसे में उनकी मूर्ति लगाना और उनके सामने नतमस्तक होना बिल्कुल भी गलत नहीं है।

Cyber Crime: 30 करोड़ की साइबर ठगी का हुआ पर्दाफाश, 30 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे लोगों को फंसाते थे बदमाश?

गोली चलाने वाले की मूर्ति लगाना पूरी तरह से गलत- भाजपा सांसद

भाजपा सांसद और निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर साक्षी महाराज ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा है कि राम भक्तों की आस्था के मेले में राम मंदिर के लिए लड़ रहे लोगों पर गोली चलाने वाले की मूर्ति लगाना पूरी तरह से गलत है।

SpaDeX: आसमान में इतिहास रचने की कगार पर इसरो, एक दूसरे के बेहद करीब दोनों उपग्रह, जल-भुन कर खाक हो रहे दुश्मन देश

संत-महात्माओं ने प्रतिमा को लेकर जताई नाराजगी

महाकुंभ में आए संत-महात्माओं ने इस पर नाराजगी जताई है। संत-महात्माओं का कहना है कि जिस स्थान पर देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित होती है, वहीं पर मूर्तियों की पूजा होती है। वहां पर किसी राजनेता की प्रतिमा स्थापित करना उनका सरासर अपमान है, वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

Bihar Politics: “निर्दोष नहीं बच पाएगा”,फिसले जुबान के कारण फंस गए बीजेपी विधायक, RJD ने किया जुबानी हमला

Tags:

Mulayam Singh Yadav Statue

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT