ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / नेहा सिंह राठौर ने चपरासी की चिट्ठी वायरल होने पर लिखा- 'खाओ लेकिन मिल-बांट कर..'

नेहा सिंह राठौर ने चपरासी की चिट्ठी वायरल होने पर लिखा- 'खाओ लेकिन मिल-बांट कर..'

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : September 6, 2024, 2:04 pm IST
ADVERTISEMENT
नेहा सिंह राठौर ने चपरासी की चिट्ठी वायरल होने पर लिखा- 'खाओ लेकिन मिल-बांट कर..'

Neha Singh Rathore

India News UP (इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक चपरासी की चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस चिट्ठी में रिश्वत में हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग हो रही है। इसकी शिकायत डीएम से की गई है। इस चिट्ठी के वायरल होने पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने अंदाज में सरकार पर तंज कसा है।

नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर साझा किया

नेहा सिंह राठौड़ ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया और मजाक में कहा, “क्या यह सच है कि एक देशवासी रिश्वत का अपना हिस्सा नहीं मिलने पर मदद के लिए जिला न्यायाधीश के पास पहुंचा है? अगर यह सच है तो क्या मैं इस अन्याय का विरोध कर रहा हूं? चपरासी के साथ बनाया गया। आवेदक को तुरंत उसका अधिकार प्रदान करने के लिए जिला न्यायाधीश को आवेदन दिया जाता है।

वायरल लेटर में क्या लिखा गया?

वायरल डीएम लेटर में कहा गया है, ”शिकायतकर्ता राजा राम यादव एक निजी नौकर हैं। ” वे वकीलों और जनता से सारी रिश्वत वसूलते हैं। मेरे नीचे अविनाश यादव और अजीत यादव हैं। हम रिश्वत इकट्ठा करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहते हैं। अत: श्रीमान्, सभी निजी नौकरों को प्रतिदिन 1000 रूपये वेतन दिया जाता है। नायाब तहसीलदार मुझे सिर्फ 500 रुपये देते हैं। मेरे पैसे बढ़ाने की जरूरत है।

Amroha News: स्कूल में नॉन वेज खाना लाने के मामले पर सियासी हलचल ! पीड़ित परिवार को सपा ने दिया कंधा

क्या है पूरा मामला

दरअसल, नायब तहसीलदार शाहगंज तहसील कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी होने का दावा करने वाले राजाराम यादव नाम के शख्स ने डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें रिश्वत का पूरा हिस्सा नहीं मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि वह अपने दो अन्य कर्मचारियों के साथ शाहगंज नायब तहसीलदार के कार्यालय से रोजाना रिश्वत वसूलते हैं। लेकिन शाम को जब रिश्वत बांटी जाती है तो नायब तहसील सभी को 500-500 रुपये देकर भेज देता है।

राजाराम ने कहा कि उन्हें जो 500 रुपये मिले वह बहुत कम थे। आपको प्रतिदिन कम से कम 1000 रुपये कमाने होंगे, तभी समस्या का समाधान होगा। यह पत्र जब डीएम कार्यालय पहुंचा तो हड़कंप मच गया। तत्काल जांच एसडीएम शाहगंज को सौंपी गई। अब उन्होंने नायब तहसीलदार से जानकारी मांगी।

Aligarh News: महिला वकील की हत्या पर कई वकील उतरे प्रर्दशन पर, जानें पूरा मामला

 

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindia news breakingJaunpurJaunpur Newslatest india newsNeha Singh RathoreTop india newsup latest newsUP Newsup news in hindiUttar Pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT