India News (इंडिया न्यूज़), Noida Crime: दोस्ती हुई तारतात हापुड के गजरौला निवासी एक कारोबारी का बेटा बेनेट यूनिवर्सिटी नोएडा में बीबीए का छात्र था। गजरौला में उसकी गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके चार दोस्तों ने उसका शव गजरौला में ही दफना दिया। आज ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शव बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गजरौला में हत्याकांड का खुलासा करने के बाद पुलिस टीम ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गई है।

6 करोड़ रुपये की मांगी गई थी फिरौती

आरोपी ने छात्र यश मित्तल की हत्या करने के बाद उसके फोन से उसके परिजनों को मैसेज कर 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। ग्रेटर नोएडा पुलिस टीम ने निशानदेही पर जंगल बरामद किया शव दोस्तों के साथ पार्टी में हुआ था युवक का विवाद तीन दिन से लापता था छात्र यश मित्तल, परिजनों में थाने दी थी तहरीर।

ये भी पढ़े- CCL: जानें भारत में कब और कहां होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024, यहां खरीदें टिकट

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

ग्रेटर नोएडा की वेनेट यूनिवर्सिटी में BBA फर्स्ट ईयर का छात्र था यश मित्तल, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लिया, छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गजरौला शहर के बैंक कॉलोनी का रहने वाला था मृतक यश मित्तल, गजरौला थाना क्षेत्र के तेवा फैक्ट्री के जंगल से बरामद हुआ शव। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान एसओजी की टीम कई थानों की फोर्स अमरोहा जाकर शव को बरामद किया ,परिजनों ने थाना दादरी में दी थी शिकायत।

ये भी पढ़े-