ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Noida Veg Biryani Viral Video: नोएडा सेक्टर 18 में वेज बिरयानी में मिला मरा हुआ कीड़ा, पहचान छुपाकर युवक चला रहा था दुकान 

Noida Veg Biryani Viral Video: नोएडा सेक्टर 18 में वेज बिरयानी में मिला मरा हुआ कीड़ा, पहचान छुपाकर युवक चला रहा था दुकान 

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 25, 2025, 11:19 am IST
ADVERTISEMENT
Noida Veg Biryani Viral Video: नोएडा सेक्टर 18 में वेज बिरयानी में मिला मरा हुआ कीड़ा, पहचान छुपाकर युवक चला रहा था दुकान 

नोएडा सेक्टर 18 में वेज बिरयानी में मिला मरा हुआ कीड़ा, पहचान छुपाकर युवक चला रहा था दुकान 

India News (इंडिया न्यूज),Noida Veg Biryani Viral Video: नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट में एक वेज बिरयानी की दुकान पर उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राहक को उसकी बिरयानी में मरा हुआ कीड़ा मिला। यह मामला थाना 20 क्षेत्र का है, जहां शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सैंपल लिया और दुकान की जांच शुरू की।

बिना खाद्य लाइसेंस के चला रहा था दुकान

शुरुआती जांच में यह सामने आया कि दुकान बिना खाद्य लाइसेंस के चलाई जा रही थी। दुकानदार ने अपना नाम ‘विक्की’ बताया था, लेकिन जांच में पता चला कि उसका असली नाम हुसैन है। इससे उसकी असली पहचान पर सवाल उठ रहे हैं। दुकान पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी भी फर्जी पहचान के साथ काम कर रहे थे।

Delhi Election 2025: देवेंद्र यादव ने ‘कांग्रेस कूपन’ जारी कर किया बड़ा दावा, बोले- ‘8 फरवरी को आएगा बदलाव, जनता का बढ़ रहा विश्वास’

बिरयानी में मरा हुआ कीड़ा देखा- ग्राहक

ग्राहक की शिकायत के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हुसैन को हिरासत में ले लिया। इस घटना ने खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े किए हैं। ग्राहक का कहना है कि जब उसने बिरयानी में मरा हुआ कीड़ा देखा, तो उसने तुरंत दुकान मालिक को सूचित किया और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। खाद्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकान से सैंपल लिए हैं, जिनकी जांच जारी है। यदि दुकान मालिक और कर्मचारियों पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने सेक्टर 18 मार्केट के अन्य दुकानदारों और ग्राहकों को भी सतर्क कर दिया है। नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान और उसके गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है।

Inter Religion Marriage: ‘मुस्लिम शख्स से शादी करने का मतलब धर्म…’, दिल्ली HC ने कही ये बड़ी बात

Tags:

Noida Veg Biryani Viral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT