संबंधित खबरें
महाकुंभ में संपन्न हुई यूपी कैबिनेट की बैठक, इस अंदाज में नजर आए CM Yogi
राहुल गांधी के मानहानि मामले में फिर टली सुनवाई, अधिवक्ताओं की हड़ताल बनी बाधा, ये है नई तिथि
यूपी कैबिनेट की बैठक को लेकर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
पहले पत्नी का चोरी किया आधार कार्ड, फिर गर्लफ्रेंड को ले गया OYO; बाद में जो हुआ…
किस हालत में रहती है महाकुंभ की मोनालिसा, झील जैसी आंखों वाली लड़की की दर्द भरी कहानी
द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य का बड़ा बयान, सनातन बोर्ड को लेकर कहा- 'हमें मंदिर वापस चाहिए..'
India News UP (इंडिया न्यूज़),Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में अफवाह फैल गई कि एक घर की छत पर नोट गिर रहे हैं और पिछले दो दिनों से घर के बाहर दर्जनों लोग जमा हैं। इस घर में कई लोग पैसे लेने के लिए बैग लेकर पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां स्थानीय लोग नोट पाने के लालच में गांव में डेरा डाले हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ घर के लोग अजीब दहशत में हैं। घर की छत पर कागज के तीन नोट जरूर मिले, लेकिन उन पर लाल रंग से यह भी लिखा था कि घर का मालिक और उसका बेटा जल्द ही मौत का ग्रास बनेंगे। नोटों की बारिश होने की अफवाह इतनी तेजी से फैली कि प्रयागराज पुलिस को इसके बारे में जनता को सचेत करना पड़ा।
संगम नगरी से करीब पचास किलोमीटर दूर नवाबगंज थाना क्षेत्र के बेरवा गांव में दो दिन पहले तक सब कुछ ठीक था। दो दिन पहले गांव के किसान अरुण कुमार के परिजन जब छत पर पहुंचे तो उन्हें जमीन पर 100 रुपये के दो नोट और 50 रुपये का एक नोट मिला। जिस स्थान पर तीनों नोट पड़े थे, वहां लाल स्याही से यह भी लिखा था कि मोती मर जाएगा और अरुण भी मर जाएगा। मोती किसान अरुण का बेटा है। छत पर जिस स्थान पर मौत के नोट थे, उसी स्थान पर टूटे हुए पत्थर पर खून का एक अजीब निशान था। पत्थर का आकार भी अलग था।
अरुण के घर की छत पर नोट कहां पहुंचे? मौत का इतिहास किसने लिखा और खून की तस्वीर किसने बनाई, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। अरुण के घर के पास एक ही घर है और वह घर भी पिछले कुछ दिनों से बंद है। घर के लोग कहीं गए हुए हैं। अरुण के घर की छत पर नोट मिलने की खबर इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही घंटों में यह अफवाह बन गई कि आसमान से नोट गिर रहे हैं। लोगों के बीच अफवाह फैल गई कि अरुण के घर की छत पर आसमान से लगातार नोट गिर रहे हैं।
पहले तो परिवार के सदस्यों ने कुछ लोगों को छत पर ले जाकर हकीकत से रूबरू कराया, लेकिन बाद में भीड़ इतनी बढ़ गई कि परिवार के सदस्यों को अंदर से दरवाजा बंद कर खुद को बाहर बंद करना पड़ा। घरवाले पहले से ही घबराए हुए थे क्योंकि उनकी मौत की खबर हो चुकी थी और छत पर पैसे भी थे। पैसे के लालच में उनके घर के बाहर जमा हुई भीड़ ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी।
Lucknow Building Collapse: 8 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल, आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.