होम / उत्तर प्रदेश / नोएडा में अब जिम-पूल और योगा सेंटर में रखना होगा महिला ट्रेनर, निर्देश न मानने पर होगी कार्रवाई

नोएडा में अब जिम-पूल और योगा सेंटर में रखना होगा महिला ट्रेनर, निर्देश न मानने पर होगी कार्रवाई

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 7, 2025, 10:49 pm IST
ADVERTISEMENT
नोएडा में अब जिम-पूल और योगा सेंटर में रखना होगा महिला ट्रेनर, निर्देश न मानने पर होगी कार्रवाई

India News (इंडिया न्यूज़)Noida trainers: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग की सिफारिश पर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक नोएडा समेत पूरे जिले में जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों पर महिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। प्रशासन ने महिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य कर दी है।

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए नोएडा प्रशासन ने शहर के सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों पर महिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य कर दी है, जो वहां पहले से काम कर रहे पुरुष प्रशिक्षकों के साथ काम करेंगी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में खेल विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं।

भारतीय कर रहे हैं चोरी और फ्रॉड? Apple कंपनी ने 185 कर्मचारियों को निकाल फेंका बाहर, मचा हंगामा

जिम-पुल और योग केंद्रों महिला ट्रेनर जरूरी

महिला आयोग ने सरकार को जो प्रस्ताव दिए हैं, उनमें स्कूल बसों में महिला कर्मचारी, डांस ट्रेनर के तौर पर महिलाएं, बुटीक में दर्जी और कपड़ों की दुकानों में महिलाएं शामिल हैं। आयोग पहले ही कह चुका है कि कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अधिक अवसर देने के लिए ये जरूरी हैं। हालांकि, यह आदेश जिम, पूल और योग प्रतिष्ठानों तक ही सीमित है।

महिला प्रशिक्षकों की तैनाती की यह है वजह

जानकारी के अनुसार, इन नियमों को अन्य जिलों में भी लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिम और योग केंद्रों में महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है। कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आने के बाद यह नया कदम उठाया गया है। महिलाओं को सुरक्षा और सुरक्षित माहौल देने के लिए महिला आयोग की ओर से इस तरह के प्रयास किए गए हैं।

महिला आयोग की मांग पर जिला प्रशासन ने महिला प्रशिक्षकों की तैनाती अनिवार्य कर दी है। साथ ही कहा गया है कि महिला प्रशिक्षकों की तैनाती से महिलाएं बिना किसी चिंता के अपनी फिटनेस पर ध्यान दे सकेंगी।

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM योगी, तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर हुई चर्चा

Tags:

Aadhaar cardCCTV CamerasDVR systemGautam Buddh Nagargymsidentity verificationmandatory female trainerssafety measuressports departmentswimming poolsUttar Pradesh Women's Commissionwomen's securityyoga centers

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT