On the spot action
इंडिया न्यूज़, रामपुर।
On the spot action पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला (murdered) कर दिया गया। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें एक गोली पूर्व प्रधान के भतीजे को लग गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। बचाने की कोशिश में एक पड़ोसी को भी गोली लगी है। हमले में पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। उधर, मौके पर पहुंचे अफसरों ने सख्ती दिखाते हुए तहरीर के आधार पर गांव के ही चार आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया। घटना थाना टांडा क्षेत्र के लालपुर कला गांव की है।
(On the spot action : Bulldozers fired at the houses of the accused)
लालपुर निवासी पूर्व प्रधान हाजी हारून ठेकेदार सुबह घर के बाहर बैठे हुए थे। आरोप है पड़ोस के घर में पहले से ही घात लगाए बैठे चार लोगों ने पूर्व प्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गर्दन और कमर में गोली लगने के बाद पूर्व प्रधान जमीन पर गिर गए। फायरिंग की आवाज सुन पूर्व प्रधान का भतीजा मोहम्मद वसीम बदमाशों को ललकारने लगा। बेखौफ बदमाशों ने भतीजे पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच बचाव कर रहे एक पड़ोसी को भी हाथ में गोली लगी है।
घर गिराने की कार्रवाई (house demolition)
Also Read : Women Hockey World Cup : इंग्लैंड ने भारत को 3-0 से हराया, मुमताज के खेल ने जीता दिल
लालपुर कला में हत्यारोपियों पर तत्काल कार्रवाई शुरू करा दी गई है। एसपी के साथ गांव पहुंचे पुलिस के अन्य अफसरों ने जेसीबी मंगवा कर चलवाई। इस दौरान आरोपियों के घरों को जमींदोज कर दिया गया। आरोपियों पर कार्रवाई दे ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। लालपुर कला में मंगलवार को योगी सरकार में जीरो टालरेंस का प्रतीक बना बुल्डोजर हत्यारोपियों के घरों पर गरजा। वह भी ढाई घंटे के अंदर। एसपी के साथ गांव पहुंचे पुलिस के अन्य अफसरों ने करीब साढ़े 12 बजे जेसीबी मंगवा ली।
(On the spot action : Bulldozers fired at the houses of the accused)
कार्रवाई से पहले गांव के सभी मार्गों को पुलिस लगाकर नाकाबंदी कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के दिशा निर्देश पर बुलडोजर (bulldozer) आरोपियों के घरों पर पहुंच गया। आरोपियों के घरों के आसपास पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई थी। देखते ही देखते आरोपियों के घरों को जमींदोज कर दिया गया। आरोपियों के घरों पर बाबा का बुलडोजर (Baba’s bulldozer) चलने से पीड़ित पक्ष और अन्य ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया आरोपियों पर कार्रवाई शुरू करा दी गई है। किसी भी आरोपी के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube