होम / उत्तर प्रदेश / 'मिल्कीपुर में सपा ही जीतेगी, चाहे जितनी बार …', सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

'मिल्कीपुर में सपा ही जीतेगी, चाहे जितनी बार …', सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 6, 2025, 7:59 pm IST
ADVERTISEMENT
'मिल्कीपुर में सपा ही जीतेगी, चाहे जितनी बार …', सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: अयोध्या-फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे जितनी बार मिल्कीपुर और अयोध्या आएं, मुख्यमंत्री चाहे जितने भी मंत्री बना लें, जीत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की ही होगी।

60 साल के बूढ़े ने 10 साल की बच्ची को तीन दिन दिया टॉफी, भरोसा जीतकर चौथे दिन जो किया जानकर खून खौल जाएगा

भारतीय जनता पार्टी दहशत में है

सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव प्रदेश की 10 सीटों के साथ होना था। मिल्कीपुर हमारी लोकसभा का विधानसभा क्षेत्र है। भाजपा डरी हुई है, चुनाव नहीं कराया। सपा सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग कह रहे थे कि जो राम को लाए थे, हम उन्हें लाएंगे। लेकिन, यह दांव उल्टा पड़ गया। राम ने लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद को ला दिया। तब से भाजपा के लोग और दहशत में हैं। उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने उन्हें 2012, 2022 का विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव जिताया। अभी 04 जून 2024 को लोकसभा चुनाव जिताना है। उपचुनाव में एक बार फिर बेटे अजीत प्रसाद को, जिन्हें सपा मुखिया ने सर्वसम्मति से प्रत्याशी बनाया है। देवतुल्य जनता उन्हें भारी मतों से जिताकर संदेश देगी। यही कारण है कि भाजपा और मुख्यमंत्री दहशत में हैं। वे मिल्कीपुर को कुछ नहीं देने वाले हैं।

2027 में जीत का रास्ता यहीं से होकर गुजरेगा

सपा सांसद ने कहा कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का रास्ता भी मिल्कीपुर से होकर गुजरेगा। मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत यहां से संदेश देगी और 2027 के चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा। उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा, किसानों, व्यापारियों और महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएंगी। बेरोजगारी दूर होगी। हम सब मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा को स्थापित करेंगे।

राममय है हमारा पूरा परिवार

राम मंदिर निर्माण और रामलला के दर्शन के सवाल पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मेरा पूरा परिवार राम से भरा हुआ है। मेरे पूर्वजों के नाम राम से शुरू होते हैं। मेरे दादा का नाम, मेरे पिता का नाम, मामा का नाम, इतना ही नहीं मेरे ससुर के नाम के आगे या पीछे राम है। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता के नाम के आगे या पीछे राम नहीं है। इसे अपवाद के तौर पर छोड़ दिया जाए। एक-दो नेताओं के नाम के आगे या पीछे राम हो सकता है।

लेकिन, हम इस मामले में सौभाग्यशाली हैं। मेरे दादा से लेकर पिता और ससुर तक सभी के नाम के आगे या पीछे राम है। राम हमारे रोम-रोम में हैं। हमारी विचारधारा मर्यादा पुरुषोत्तम राम से जुड़ी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस मर्यादा को नष्ट कर दिया है। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष वादा किया कि वह अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश में राम की मर्यादा को स्थापित करने का काम करेंगे। प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

‘मुझ पर जलती सिगरेट फेंकी, कमरे में बंद कर दिया…’,Preity Zinta ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा

Tags:

Ayodhya latest newsAyodhya Storyayodhya today newsAyodhya Update NewsHindi Newslatest newstoday newsUttar Pradesh Timesअयोध्या खबरताजा खबरहिंदी न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT