By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : December 21, 2024, 7:21 pm ISTसंबंधित खबरें
उत्तर प्रदेश में मौसम का यू-टर्न, इन जिलों में बारिश की चेतावनी; जानिए आज के मौसम का हाल
महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र, लोगों का जुट रहा है हुजूम
पूरे मंत्रिमंडल के साथ आज संगम में डुबकी लगाएंगे CM योगी, त्रिवेणी संकुल में आयोजित होगी कैबिनेट बैठक
CM योगी की तारीफ में ये क्या बोल गए स्वामी अवधेशानंद गिरी, इन महान सम्राटों से तुलना कर दी
सिलेंडर विस्फोट घटना के बाद महाकुंभ प्रशासन हुआ सख्त, अब इन निर्देशों का करना होगा पालन
गणतंत्र दिवस परेड में किस थीम पर होगी यूपी की झांकी? सामने आया बड़ा अपडेट
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: प्रयागराज पूरी दुनिया में अपने त्रिवेणी संगम के लिए जाना जाता है और संगम की पहचान यहां तैरती नावों के लिए है। ये नावें और नाविक ही हैं जो श्रद्धालुओं को तट से संगम की त्रिवेणी धारा तक पहुंचाते हैं। महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित महाकुंभ बनाने की सीएम योगी आदित्यनाथ की मुहिम में संगम तट की नावों और नाविकों पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। एक तरफ सीएम योगी ने खुद नाविकों को लाइफ जैकेट और सुरक्षा बीमा प्रमाण पत्र जारी किए, इसके साथ ही उनकी नावों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम भी किया जा रहा है। नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा, यमुना के घाटों और उनमें चलने वाली नावों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही उन पर रंग-रोगन और ड्राइंग का काम भी किया जा रहा है।
महाकुंभ 2025 को लेकर पूरे प्रयागराज और महाकुंभ मेला क्षेत्र में निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में संगम के पक्के घाटों और नावों की भी पेंटिंग कर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। साथ ही उन पर स्वच्छता के संदेश भी लिखे जा रहे हैं जो श्रद्धालुओं को स्वच्छ महाकुंभ अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण में एसडीएम अभिनव पाठक ने बताया कि पेंट माई सिटी अभियान के तहत पूरे प्रयागराज शहर में और नमामि गंगे मिशन के तहत संगम क्षेत्र के घाटों और नावों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नमामि गंगे मिशन के तहत मेला प्राधिकरण 5 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में पेंटिंग और ड्राइंग का कार्य करा रहा है। इसी क्रम में करीब 2000 नावों की पेंटिंग का भी कार्य कराया जा रहा है, ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव हो और वे पेंट किए गए स्वच्छता संदेशों से प्रेरित होकर नदियों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।
प्रयागराज संगम में पीढ़ियों से नाव चलाते आ रहे नाविकों और नाविकों का कहना है कि कुंभ 2019 और महाकुंभ 2025 में पहली बार कोई सरकार हम नाविकों की सुध लेने आई है। नाविक सियाराम निषाद कहते हैं कि पहले की सरकारें कुंभ, महाकुंभ जैसे बड़े मौकों पर नाव से यात्रा के लिए सिर्फ लाइसेंस जारी करती थीं और दरें तय करती थीं, हम नाविकों को कोई और सुविधा नहीं मिलती थी। इस महाकुंभ में सीएम योगी की सरकार ने हमें लाइफ जैकेट, सुरक्षा बीमा देने के साथ ही नाव से यात्रा की दरों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की है और अब हमारी नावों की मरम्मत और रंगाई-पुताई भी करा रही है। इससे अच्छी बात हमारे लिए और क्या हो सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.