इंडिया न्यूज़ , लखनऊ।
आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत पंजीकृत मरीजों (Patients registered) को और बेहतर इलाज मिलेगा। जांच के बजट में बदलाव किया जा रहा है। अभी तक साल में रेडियोलॉजी जांच (radiology examination) पर पांच हजार रुपये तक ही खर्च कर पा रहे हैं। ऐसे में मरीज एमआरआई, पेट स्कैन जैसी बढ़ी महंगी जांच नहीं करा पाते थे। आयुष्मान मरीज पैसे खर्च कर जांच कराने को मजबूर हैं।
मरीजों की दुश्वारियां (problems of the patients) दूर करने के लिए सरकार फ्री जांच का दायरा व पैकेज बढ़ाने जा रही है। केंद्र सरकार इन पैकेज की कीमत बढ़ाने जा रही है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने राज्यों को प्रस्ताव भेज दिया है। शर्त यह रखी गई है कि योजना का 40 फीसदी खर्चा राज्य सरकार को वहन करना होगा।
स्टेट हेल्थ एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि करीब 800 पैकेज का शुल्क बढ़ेगा। इससे मरीजों के इलाज में अड़चन नहीं आएगी। वहीं पैकेज में बीमारी के लिहाज से जांचों का शुल्क भी जोड़ दिया जाएगा। ऐसे में जांचों का पैसा मरीजों को खर्च नहीं करना पड़ेगा। अभी तक आयुष्मान पैकेज (Ayushman package) में रेडियोलॉजी का पांच हजार रुपये का पैकेज तय था। इसमें परिवार के सदस्य साल में एक बार जांच करा सकते थे। आमतौर पर निजी में एमआरआई जांच पांच से सात हजार रुपये में हो रही है। जबकि पेट स्कैन 11 से 15 हजार रुपये में होता है।
Also Read : Mission Shakti Abhiyan यूपी में महिला सशक्तिकरण की जीती जागती मिसाल बना हापुड़
Also Read : unique feat : निक ने 6 सालों से नहीं धोये बाल, परिणाम देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान
डीवाई चंद्रचूड़ ने औपचारिक पीठ से एक संदेश दिया और इस वास्तविकता को स्वीकार किया…
India News (इंडिया न्यूज),Sheikh Hasina: शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में…
India News (इंडिया न्यूज),Rewa Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक हैरान कर…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal Crime: जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली युवती की कोचिंग में…
India News (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: सारण जिले में छठ पूजा के दौरान एक और…
पैदा होने से पहले ही बेच दी बेटी, इस कलियुगी मां ने गर्भ में ही…