संबंधित खबरें
मौनी अमावस्या पर कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं देना होगा Toll Tax, जारी रहेगी Free सुविधा
खुशखबरी! UP शिक्षक भर्ती का खुला पिटारा, जूनियर असिस्टेंट के बढ़े पद; ये है आखरी Date
जानें, क्या है इस बार UP दिवस की थीम? इन 6 लोगों को मिलेगा ‘गौरव सम्मान’; मिलेंगे इतने लाख रुपये
मिल्कीपुर में जमकर गरजे YOGI, चुन-चुन कर किए वार; बोले- झूठा प्रचार कर आस्था से खिलवाड़
SC ने एक हफ्ते के लिए टाली संभल मामले की सुनवाई, जस्टिस बीआर गवई और एजी मसीह की बेंच ने लगाई थी रोक
हत्या या आत्महत्या… नेशनल कबड्डी खिलाड़ी बहनों की कैसे हुई मौत? पुलिस को बिन बताए परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को जिले भर में रही। आपको बता दें कि पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज गूंजती रही। पूरनपुर सीएचसी से तीनों आतंकियों को रेफर किए जाने की सूचना के बाद जिला अस्पताल में सुबह से ही काफी हलचल बढ़ गई थी। सुनगढ़ी और कोतवाली पुलिस के अलावा CO भी पहुंच गए थे। लगभग 9 बजे आतंकियों को लेकर पुलिस की गाड़ी पहुंची तो हलचल और तेज हो गई।
आपको बता दें कि इमरजेंसी गेट के पास रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सैकड़ों की संख्या में मरीज-तीमारदार गेट पर ही खड़े हो गए। क्या हुआ और आतंकी कहां के हैं? इस पर हर कोई चर्चा करते दिखा। खुद का उपचार भूलकर लोग घटना की जानकारी जुटाते दिखे। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने कई बार लोगों को रोड से हटाया। जानकारी मिलते ही CMO डॉ. आलोक शर्मा भी पहुंच गए। SP अविनाश पांडेय ने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद आतंकियों के मृत होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस की गाड़ियां दोपहर बाद तक अस्पताल और पुलिस लाइन के बीच दौड़ती रहीं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CHC पूरनपुर से रेफर किए गए घायल आतंकियों को 2 पुलिस वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया। सुबह 8:55 बजे पहुंचे पहले पुलिस वाहन के पीछे की सीटों पर 2 आतंकियों को लाया गया। लगभग 18 मिनट बाद दूसरा पुलिस वाहन जिला अस्पताल पहुंचा। इस वाहन में 1 अन्य आतंकी को लाया गया था। इमरजेंसी में सभी की जांच के बाद मृत घोषित किया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.