ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / आज वाराणसी दौरे पर PM मोदी, देंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

आज वाराणसी दौरे पर PM मोदी, देंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

BY: Ritesh Mishra • LAST UPDATED : October 20, 2024, 10:35 am IST
ADVERTISEMENT
आज वाराणसी दौरे पर PM मोदी, देंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

PM Modi Varanasi Visit

India News UP(इंडिया न्यूज़),PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 6,611 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय भी शामिल है। मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12:30 बजे पहुंचेंगे और 2:15 बजे रिंग रोड स्थित शंकर नेत्रालय का दौरा करेंगे। इसके बाद वह 2:30 बजे सिगरा के वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे और स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। उनका कार्यक्रम शाम 5:00 बजे तक चलेगा।

मुफ्त भोजन योजना की हो सकती है घोषणा

प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से शुरू की गई मुफ्त भोजन योजना की घोषणा भी हो सकती है। इस योजना का उद्देश्य 16 संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों और तीन अस्पतालों के परिचारकों को भोजन उपलब्ध कराना है। पहले चरण में गोदौलिया इलाके में आयोजित ‘सात्विक सनातन रसोई’ से लगभग तीन हजार लोग लाभान्वित हुए थे, जिसे अब पांच हजार लोगों तक पहुंचाने की योजना है।

जिंदा रहते किये ये 3 काम, मौत के बाद आत्मा का होगा ऐसा हाल, 100-200 साल नही सदियों तक मिलेगी यातना!

कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले वाराणसी शहर में बड़े पैमाने पर होर्डिंग लगाए गए हैं, जिनमें मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई है। वाराणसी के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री का स्वागत शहर के विभिन्न स्थानों पर ढोल-नगाड़ों और फूलों के साथ भव्य तरीके से किया जाएगा। इस दौरे के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

Brij Bhushan Sharan Singh: बृज भूषण शरण सिंह का मंच पर झलका दर्द, बोले- मैं झुक जाता तो सब ठीक…

Tags:

BJPBreaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newsPM Modi Varanasi Visittoday india newsUP NewsVaranasi News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT