संबंधित खबरें
शिक्षा को लेकर योगी सरकार की बड़ी पहल, 'विद्या कुंभ' के नाम से खोले स्कूल
अटल शताब्दी समारोह मनाएगी योगी सरकार, उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों के मध्य होगा एमओयू
भगीरथ बना योगी सरकार का सिंचाई विभाग, मां गंगा की तीनों धाराओं को एक करके दिया गया पुराना स्वरूप
अमित शाह के बयान पर सीएम योगी ने दिया रिएक्शन, कहा -'कांग्रेस बात करती है काम नहीं'
UP में बढ़ सकती है कड़ाके की ठंड और सर्द हवा, जानें मौसम का पूरा हाल
CISF के जवान की पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़, पति के नहीं रहने पर जेठ ने किया ये घिनौना काम, पूरा मामला जान खौल उठेगा खून
India News UP(इंडिया न्यूज),Pm Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं और करीब 1400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अभिधम्म दिवस के मौके पर अपने संबोधन में खुद इसकी जानकारी दी है। पीएम ने कहा कि मैं 3 दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को वाराणसी जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि सारनाथ में किए गए कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम नव निर्माण के साथ-साथ अपने स्वर्णिम अतीत को भी सहेजने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनका दो जनसभाओं को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भाजपा की काशी इकाई के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि अपेक्षित कार्यक्रम के अनुसार यहां उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। वह अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और करीब 1,000 लोगों को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम ने इस स्टेडियम का उद्घाटन जुलाई 2023 में किया था। प्रधानमंत्री यहां कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वो शाम करीब छह बजे दिल्ली लौट आएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों के संबंध में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल के शुरू होने से वाराणसी सहित पूर्वांचल और बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने जानकारी दी है कि पीएम के वाराणसी दौरे के दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल और अन्य एयरपोर्ट परियोजनाओं समेत करीब 1400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना है।
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के मुताबिक, पीएम के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं। आम जनता को कोई परेशानी न हो और सुरक्षा भी बनी रहे, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता प्लान बनाया गया है।
इस दौरान 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन से इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान यातायात सुचारू रूप से चले, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.