संबंधित खबरें
अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना को BSP ने दिल्ली चुनाव से जोड़ा! AAP पर आरोप
Insta Reels चलाने में मस्त डॉक्टर, बेटे ने जताई आपत्ती तो जड़ दिया थप्पड़; महिला की मौत
कल तक सांसारिक सुखों में लिप्त- बाबा रामदेव! जानें, कैसा था ममता कुलकर्णी का बॉलीवुड करियर, अब कहलाएंगी 'यामाई'
Agra Accident News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रहा था परिवार, 4 की दर्दनाक मौत
Ram Madir: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
UP में नहीं थम रही हादसों की रफ्तार, टैंकर में जा घुसी कार, पति-पत्नी समेत 2 बच्चों की मौत
India News (इंडिया न्यूज), Republic Day 2026: 76वें गणतंत्र दिवस पर सरकार की ओर से ‘पद्म सम्मान’ की सूची जारी की गई थी। बता दें कि गणतंत्र दिवस से पहले विज्ञान, खेल, कला, साहित्य समेत अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को ‘पद्म सम्मान’ देने की घोषणा की जाती है। काशी के धर्म शास्त्रों के विशेषज्ञ और विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ भी इस साल पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ वाराणसी के रामघाट में श्री वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय चलाते हैं। पद्म पुरस्कार की घोषणा के बाद विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।
इससे पहले 76वें गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 25 जनवरी को काशी के पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। गणेश शास्त्री ने 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन और 2024 में श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त तय किया था। उनके द्वारा तय किया गया राम मंदिर पूजन का शुभ मुहूर्त पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना था। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक भी थे। पंडित गणेश शास्त्री वाराणसी के रामघाट पर रहते हैं। इस आधुनिक युग में वो बड़ी सादगी, त्याग और संयम के साथ अपना जीवन जीते हैं।
आपको बता दें कि धार्मिक क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता और ज्ञान को लेकर लोगों में होड़ मची हुई है, वहीं गणेश शास्त्री इन सब से दूर रहकर भारतीय सनातन संस्कृति के प्रति समर्पण के साथ अपनी अगली पीढ़ी को वेद, शास्त्र, पुराण और संस्कृत का ज्ञान लगातार दे रहे हैं। काशी के पंडित गणेश शास्त्री द्रविड़ को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की घोषणा के बाद उनके शिष्यों से बात की। उनका कहा कि गुरुजी अभी अस्वस्थ हैं, लेकिन उन्होंने संदेश भेजा है कि इस सम्मान के लिए वे हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इसके अलावा हम सभी शिष्यों और श्री वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। हम भारत की समृद्धि और निरंतर प्रगति की कामना करते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.