संबंधित खबरें
SC ने एक हफ्ते के लिए टाली संभल मामले की सुनवाई, जस्टिस बीआर गवई और एजी मसीह की बेंच ने लगाई थी रोक
हत्या या आत्महत्या… नेशनल कबड्डी खिलाड़ी बहनों की कैसे हुई मौत? पुलिस को बिन बताए परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
महाकुंभ में आज से No Entry! UP के इन जिलों में हुआ बड़ा रूट डायवर्जन, यहां मिलेगी Parking
UP स्थापना दिवस पर PM मोदी का संदेश, बोले- पौराणिक कालखंडों की भूमि उत्तर प्रदेश
देश को 9 प्रधानमंत्री दे चुका UP अब कितना ताकतवर? यहां देख लो
आखिर क्यों 24 जनवरी को मनाया जाता है यूपी स्थापना दिवस ? क्या है राज्य का इतिहास, जानें वजह
इंडिया न्यूज, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह 1800 करोड़ की सौगात जनता को देंगे। पीएम मोदी के कई कार्यक्रमों को देखते हुए कई मार्गों पर सुबह से शाम तक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। शहरी इलाके के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन सुबह नौ से शाम छह बजे तक लागू रहेगा। सभी तरह के वाहनों के पास भी कल रद्द रहेंगे। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि प्रतिबंध से एंबुलेंस, शव वाहन, दिव्यांग वाहन मुक्त रहेंगे।
पीएम मोदी की फ्लीट गुजरने से 15 मिनट पहले ट्रैफिक पूरी तरह रोक दी जाएगी। सभी मार्गों पर बुधवार की शाम तक बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है। पीएम मोदी दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचेंगे और शाम छह बजे तक रहेंगे। इस दौरान सबसे पहले अर्दली बाजार के एलटी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद वह सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और उसके बगल में ही स्थित सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभा को संबोधित करने के साथ ही वाराणसी को सौगातें देंगे।
रोडवेज व अन्य प्राइवेट बसों को सुबह नौ से शाम छह बजे तक शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जौनपुर की ओर से आने वाली बसों को तरना फ्लाईओवर के नीचे रोक दिया जायेगा। आजमगढ़ की ओर से आने वाली बसों को आजमगढ़ अण्डर पास-वे (रिंगरोड) गोइठहां पर ही रोक दिया जायेगा। प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र एवं मिजार्पुर की ओर से आने वाली बसों को चांदपुर चौराहा पर रोक दिया जाएगा। गाजीपुर की ओर से आने वाली बसों को सन्दहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
-पुलिस लाइन चौराहा से एलटी कालेज अर्दली आजार होते हुए भोजूबीर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, सभी वाहन पांडेयपुर चौराहे की ओर मोड़ दिए जाएंगे।
-आंबेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी की ओर वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। वाहनों को जेपी मेहता तिराहा, सेंट्रल जेल रोड की ओर भेज दिया जाएगा।
– जेपी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस व भोजूबीर की ओर आने नहीं दिया जायेगा, वाहनों को सेंन्ट्रल जेल की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।
-भोजूबीर से कोई भी वाहन एलटी कालेज अर्दली बाजार की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। सभी वाहनों को मछली मंडी से महावीर मंदिर की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की ओर वाहन नहीं आएंगे। सभी वाहनों को पांडेयपुर चौराहे की ओर मोड़ दिया जायेगा।
-चौकाघाट चौराहा से वाहन को तेलियाबाग तिराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, अंधरा पुल से कैंट की ओर डायवर्ट होंगे।
-जगतगंज तिराहा से वाहन तेलियाबाग तिराहा की ओर नहीं आएंगे, सभी को लकड़ी मंडी की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-अंधरापुल चौराहा से वाहन को मरीमाई तिराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, कैंट की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-लहुराबीर से वाहन मलदहिया चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, चेतगंज की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-इंग्लिशिया लाइन तिराहा से वाहन मलदहिया चौराहा की ओर नहीं आएंगे। ये कैंट की ओर मोड़ दिये जाएंगे।
-कैंट धर्मशाला तिराहा से वाहन साजन तिराहा की ओर नहीं जाएंगे। वे स्टेशन के मालगोदाम से लहरतारा मोड़ दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : बजाज आटो बायबैक आफर शुरू, कंपनी 4600 रुपए में खरीदेगी अपने शेयर
ये भी पढ़े : सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 732 अंक टूटा, 100 अंक नीचे बंद
ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.