होम / politics of Uttar Pradesh: बेटे को विधायक बनाने के लिए 20 साल से उपवास कर रही मां, 2002 में खाई थी कसम

politics of Uttar Pradesh: बेटे को विधायक बनाने के लिए 20 साल से उपवास कर रही मां, 2002 में खाई थी कसम

Kumar Anjesh • LAST UPDATED : March 6, 2022, 12:51 am IST

इंडिया न्यूज़, लखनऊ।

उत्‍तर प्रदेश की राजनीति(politics) भी कमाल की है साहेब ! यहां की राजनीति में साधु-संतों, मठ-मंदिरों की बड़ी भूमिका है। BJP के मामले में तो स्थिति कुछ ज्‍यादा ही खास है।

क्‍योंकि उसने अपने कई चुनाव राम मंदिर के मुद्दे पर ही लड़े और जीते हैं, लेकिन यूपी में एक आस्‍थावान मां ऐसी भी है, जिसने अपने बेटे को चुनाव में जीत दिलाने के लिए भगवान से मन्‍नत मांगी और उसके सालों से उपवास पर बैठी हुई है। 10 साल के उपवास के बाद जब मन्‍नत पूरी हो गई तो भी वह नहीं रुकी और अभी भी वे उपवास पर हैं। Also read: PM Interaction With Enlightened People In Varanasi : उत्तर प्रदेश में देश की अर्थव्यवस्था को लीड करने की शक्ति : मोदी

बेटे के विधायक बनने की मांगी थी मन्‍नत

रुधौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा विधायक संजय प्रताप जायसवाल की मां माया देवी का त्‍याग देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। अपने बेटे को विधायक बनता देखने के लिए इस मां ने 10 साल लंबा उपवास किया। उन्‍होंने 10 साल तक अन्‍न नहीं खाया। भगवान ने जब उनकी मन्‍नत पूरी कर दी और बेटा विधायक बन गया तो उन्‍होंने व्रत तोड़ दिया, लेकिन फिर से व्रत शुरू कर दिया। संजय प्रताप जायसवाल की मां ने 2002 से अपना उपवास शुरू किया था और वे पहली बार 2012 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने थे।

Also read: UP Vidhan Sabha Election 2022 : अब पीएम मोदी की केसरिया टोपी पर Akhilesh Yadav का पलटवार

तरक्‍की के लिए जारी रखा उपवास

2012 में जायसवाल के चुनाव जीतने के बाद उनकी मां ने उपवास तोड़ा, लेकिन कुछ समय बाद उन्‍होंने फिर से अपना व्रत शुरू कर दिया ताकि बेटे की तरक्‍की होती रहे। इसका नतीजा यह रहा कि 2017 में जायसवाल ने पार्टी बदलकर BJP का दामन थामा और दोबारा विधायक बन गए, जबकि संजय 2002 से ही रुधौली सीट से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उन्‍हें जीत हासिल नहीं हो रही थी। तब उनका संघर्ष देखकर उनकी मां ने भगवान से मन्‍नत मांगी कि जब तक उनका बेटा विधायक नहीं बनेगा, वे अन्‍न का एक दाना भी नहीं खाएंगी।

Also read: Simple Ways You Can Avoid Stinky Feet कहीं आपके पैरों की बदबू बन न जाए शर्मिंदगी का सबब , चाहिये छुटकारा, जानें आसान और घरेलू उपाय

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.